Image Credit: Canva

कैसे करें IPL 2025 के लिए टिकट Booking?

by Roopali Sharma | FEB 17,  2025

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है

Image Credit: Canva

यह टूर्नामेंट 22 मार्च-25 मई तक खेला जाएगा, जिसमें 10 टीमें भाग लेंगी और मुकाबलों के लिए 13 मैदानों का चयन किया गया है

Image Credit: Canva

सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा

Image Credit: Canva

IPL 2025 के शुरू होने में अभी कई हफ्ते बाकी हैं, लेकिन टिकट खरीदने के लिए फैंस का उत्साह अभी से बढ़ने  लगा है

Image Credit: Canva

अभी तक BCCI ने टिकट बुकिंग की कोई डिटेल जारी नहीं की है, लेकिन पिछले सीजनों की तरह अधिकांश टिकटों की बिक्री इंटरनेट के माध्यम से यानी ऑनलाइन की जाएगी

Image Credit: Canva

IPL 2025 के लिए टिकटों की बिक्री फरवरी महीने के अंत या फिर मार्च के आरंभ  में शुरू हो सकती है क्योंकि पहले भी BCCI इसी समय पर टिकटों को उपलब्ध  करता आया है

Image Credit: Canva

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार टिकटों की कीमत स्टेडियम और उनमें मौजूद स्टैंड्स के हिसाब से तय की जाएगी. जनरल स्टैंड में सीटों की कीमत 800-1500 रुपये के बीच हो सकती है

Image Credit: Canva

प्रीमियम सीटों की कीमत 2000-5000 रुपये के बीच होगी. VIP और Executive Box में एक सीट की कीमत 6000-20,000 रुपये के बीच होगी

Image Credit: Canva

IPL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं,  अपना अकाउंट बनाएं या लॉगिन करें. उस मैच का चयन करें, जिसे आप देखना चाहते हैं. अपनी पसंदीदा सीटिंग कैटेगरी चुनें

Image Credit: Canva

भुगतान प्रक्रिया पूरी करें और ईमेल या SMS के जरिए टिकट की पुष्टि प्राप्त करें. क्योकि हाई-डिमांड मैचों के टिकट जल्दी बिक जाते हैं, इसलिए  टिकट बुकिंग जल्दी करें

Image Credit: Canva

अमीरों की वो 9 आदते जो बनती है उनको Successful
Find out More