अमीरों की वो 9 आदते जो बनती है उनको Successful

Image Credit: Canva

by Roopali Sharma | FEB 17,  2025

Image Credit: Canva

क्या आपने कभी सोचा है कि हमें एक स्वस्थ सुबह की दिनचर्या बनाए रखने की सलाह क्यों दी जाती है?

Image Credit: Canva

ऐसा इसलिए है क्योंकि हम दिन की शुरुआत कैसे करते हैं, यह इस बात को निर्धारित करता है कि दिन कैसा होने वाला है

Image Credit: Canva

आज हम आपको दुनिया के महानतम लोगों द्वारा दिए गए कुछ सुबह के टिप्स के बारे में बताएंगे ताकि आप अधिक Focus & Productivity हासिल कर सकें

Image Credit: Canva

Apple CEO टिम कुक अपने दिन की शुरुआत करने के लिए सुबह 3:45 बजे ही उठ जाते हैं. वे सुबह के शुरुआती घंटों में Email का जवाब देने, यूजर फीडबैक पढ़ने में बिताते हैं 

Apple CEO Tim Cook

Image Credit: Canva

अमेरिकी होस्ट ओपरा विन्फ्रे सुबह के समय Mindfulness & Meditation को प्राथमिकता देती हैं. वह अक्सर 20 मिनट तक ध्यान लगाती हैं

Oprah Winfrey  

Image Credit: Canva

Dwayne Johnson अपनी सुबह की शुरुआत जोरदार कसरत से करते हैं. वे अपनी दिनचर्या में वेट ट्रेनिंग, कार्डियो और स्ट्रेचिंग शामिल करते हैं

Dwayne Johnson

Image Credit: Canva

  वॉरेन बफेट सुबह के समय अखबार, किताबें और वित्तीय रिपोर्ट पढ़ने में समय बिताते हैं. उनका मानना ​​है कि सफलता के लिए निरंतर सीखना बहुत ज़रूरी है 

Warren Buffett

Image Credit: Canva

  एलन मस्क अपने शेड्यूल को लेकर बेहद अनुशासित हैं. वह  अपने दिन की योजना 5 मिनट के समय ब्लॉक में बनाते हैं 

Elon Musk

Image Credit: Canva

पूर्व अमेरिकी प्रथम महिला मिशेल ओबामा अपने दिन की शुरुआत प्रोटीन और फाइबर से भरपूर पौष्टिक नाश्ते से करें, ताकि पूरे दिन ऊर्जा  बनी रहे 

Michelle Obama

Image Credit: Canva

Google के CEO सुंदर पिचाई अपनी सुबह की शुरुआत शांत और धीमी गति से करना पसंद करते हैं, सीखने और तैयारी पर जोर देते हैं

Sundar Pichai 

ये 6 सब्जियां घर पर ही उगा सकती हैं आप 30 दिनों में!
Find out More