ये 6 सब्जियां घर पर ही उगा सकती हैं आप 30 दिनों में!
by Roopali Sharma | FEB 17, 2025
घर में तरह-तरह के पौधे लगाने का शौक हर किसी को होता है. कुछ लोग अपने घर की बालकनी या छत पर तरह-तरह के फूल और सब्जियों के पौधे लगाते हैं
Image Credit: Canva
आप आसानी से ताजे और स्वादिष्ट फल और सब्जियां उगा सकते हैं. हम ऐसी सब्जियों के बारे में बात करेंगे जिन्हें आप आसानी से अपने घर में उगा सकते हैं
Image Credit: Canva
बालकनी में उगाने के लिए टमाटर एक बेहतरीन विकल्प है. इसे पर्याप्त धूप और अच्छे पानी की जरूरत होती है. टमाटर का पौधा छोटी जगहों पर भी आसानी से उग जाता है
Image Credit: Canva
Tomato
पालक को भी घर में आसानी से उगाया जा सकता है. पालक को पानी की आवश्यकता होती है इसलिए नियमित रूप से पानी दें, इस बात का भी ध्यान रखें की मिट्टी नमी वाली हो
Image Credit: Canva
Spinach
हरी मिर्च को अच्छे पोषक तत्वों वाली मिट्टी में उगाना चाहिए और इसे पर्याप्त धूप मिलनी चाहिए. आपको बस इसे नियमित रूप से पानी देना होगा
Image Credit: Canva
Green Chilly
इसे छांव में भी उगाया जा सकता है, बस यह ध्यान रखें कि मिट्टी अच्छी हो और गमला गहरे आकार का हो ताकि इसकी जड़ें अच्छे से फैल सकें
Image Credit: Canva
Coriander
इसे पोषक तत्वों से भरपूर अच्छी मिट्टी और धूप की ज़रूरत होती है. इसे नियमित रूप से पानी दें और जब मटर अच्छी तरह से उगें तो उसका आनंद लें
Image Credit: Canva
Peas
अगर आपकी बालकनी में थोड़ी जगह है, तो आप आसानी से मूली उगा सकते हैं. ये जल्दी उगती हैं, इन्हें कम से कम खाद की ज़रूरत होती है
Image Credit: Canva
Radish
इस तरह आप अपने घर पर इन सब्जियों के पौधे लगाकर अपने आसपास ताजगी और स्वास्थ्य का अनुभव कर सकते हैं
Image Credit: Canva
भूकंप आए तो घबराएं नहीं, बस ध्यान रखें ये 6 जरूरी बातें