Image Credit: Canva
भूकंप आए तो घबराएं नहीं, बस ध्यान रखें ये 6 जरूरी बातें
by Roopali Sharma | FEB 17, 2025
Delhi-NCR में रहने वाले लोग 17 फरवरी की सुबह भूकंप के तेज झटकों से सहम गए. इस भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई
Image Credit: Canva
ऐसे में भूकंप आने पर क्या करें जैसे सवाल मन में आने लगते हैं. इसलिए भूकंप के बारे में पहले से ही जागरूकता और सही जानकारी होना बहुत जरूरी है
Image Credit: Canva
भूकंप आने पर अफरा-तफरी मचाने के बजाए आप जहां हैं वहीं रहें
Image Credit: Canva
Maintain Patience
अगर आप बंद दरवाजों के भीतर किसी कमरे में हैं तो इमारत के बीच में कहीं दीवार के सहारे खड़े हो जाएं या फिर किसी टेबल या डेस्क के नीचे बैठ जाएं
Image Credit: Canva
Safe Place
अगर आपके आस-पास इमारत गिरने लगे तो अपने
मुंह और नाक को किसी कपड़े
, स्कार्फ या रूमाल से ढक लें ताकि आपको सांस लेने में तकलीफ ना हो
Image Credit: Canva
Cover Mouth & Nose
बड़े आइटम जैसे कैबिनेट्स, अलमारी और फ्रिज वगैरह से
दूर रहें
. ये चीजें भूकंप के दौरान तेजी से आपके ऊपर गिर
सकती हैं
Image Credit: Canva
Stay Away
अगर आप किसी चलती गाड़ी में हैं तो अपनी स्पीड कम कर लें और रोड के साइड में जहां गाड़ी खड़ी की जा सकती है वहां गाड़ी रोक लें
Image Credit: Canva
Vehicle
यदि आपको लगता है कि आपको मदद की आवश्यकता है, तो SOS सेवाओं को कॉल करें
Image Credit: Canva
Call SOS Services
भूकंप के समय सावधानी बरतना बहुत महत्वपूर्ण है. यदि आप सावधानी से आगे बढ़ते हैं, तो आप अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं
Image Credit: Canva
आलिया के बाद रणबीर कपूर ने लॉन्च किया अपना Fashion Brand
Find out More