IRCTC Thailand Package: 47800 रुपये में 5 दिन का थाईलैंड टूर पैकज! फ्लाइट-फूड-होटल सब शामिल, इतने सस्ते में दोबारा नहीं मिलेगा मौका

IRCTC Thailand Tour Package in June 2025: क्या आप भी जून की छुट्टियों में विदेश जाने का प्लान कर रहे हैं? लेकिन महंगा होने के डर से जाना कैंसिल कर रहे हैं। तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। IRCTC सिर्फ 47800 रुपये में थाईलैंड घूमा रहा है

अपडेटेड Jun 02, 2025 पर 1:03 PM
Story continues below Advertisement
IRCTC Thailand Tour Package in June 2025: क्या आप भी जून की छुट्टियों में विदेश जाने का प्लान कर रहे हैं?

IRCTC Thailand Tour Package in June 2025: क्या आप भी जून की छुट्टियों में विदेश जाने का प्लान कर रहे हैं? लेकिन महंगा होने के डर से जाना कैंसिल कर रहे हैं। तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। IRCTC सिर्फ 47800 रुपये में थाईलैंड घूमा रहा है। थाईलैंड के टूर पैकेज 5 दिनों का है। टूर पैकेज में आने-जाने की फ्लाइट टिकट, फूड, होटल और लोकल ट्रैवल शामिल है। इतने सस्ते में थाईलैंड घूमने का मौका दोबारा नहीं मिलेगा जिसमें सभी छोटे-बड़े खर्च शामिल हैं।

क्या है IRCTC थाईलैंड टूर की खासियत

अगर आप विदेश यात्रा का सपना देख रहे हैं तो थाईलैंड का ये 5 दिन और 4 रातों का शानदार टूर पैकेज आपके लिए बेहतरीन मौका है। यह टूर कोलकाता से शुरू होकर बैंकॉक और पटाया की खूबसूरत जगहों तक आपको ले जाएगा। कोरल आइलैंड और थाईलैंड का फेमस अलकजार शो भी टूर पैकेज में शामिल है। कम बजट में विदेशी टूर का आनंद लेने का यह एक सुनहरा मौका है। थाईलैंड का यह बजट फ्रेंडली टूर पैकेज फैमिली और कपल्स के लिए एक शानदार मौका है।


टूर की शुरुआत और फ्लाइट डिटेल्स

यात्रा की शुरुआत कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होगी। आपको सुबह 8:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचना होगा और फिर फ्लाइट नंबर FD 121 से रात 12:30 बजे बैंकॉक के लिए उड़ान भरनी होगी। वापसी की फ्लाइट FD 120 होगी, जो बैंकॉक से रात 10:55 बजे चलेगी और कोलकाता रात 11:59 बजे पहुंचेगी।

डिटेल्ड टूर प्लान

पहला दिन – कोलकाता से बैंकॉक उड़ान

कोलकाता एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए रवाना होगी।

दूसरा दिन – बैंकॉक से पटाया और अल्काजार शो

बैंकॉक पहुंचकर वीजा ऑन अराइवल प्रोसेस पूरा किया जाएगा। फिर पटाया ट्रांसफर और होटल में जल्दी चेक-इन। ब्रेकफास्ट के बाद शाम को फेमस अल्काजार शो का मजा लेंगे। उसके बाद फिर फिर डिनर और होटल में रात को रहेंगे।

अल्काजार शो अल्काजार शो

दिन 3 – कोरल आइलैंड टूर

ब्रेकफास्ट के बाद स्पीड बोट से कोरल आइलैंड टूर। समुद्र तट पर एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं। वापस आकर लंच और डिनर के बाद होटल में रहेंगे।

कोरल आइलैंड टूर कोरल आइलैंड टूर

दिन 4 – सफारी वर्ल्ड टूर और बैंकॉक ट्रांसफर

होटल में नाश्ते के बाद चेकआउट और सफारी वर्ल्ड टूर, जिसमें मरीन पार्क भी शामिल है। लंच के बाद बैंकॉक के लिए रवाना। डिनर और होटल में रात बिता सकते हैं।

सफारी वर्ल्ड सफारी वर्ल्ड

दिन 5 – बैंकॉक सिटी टूर और वापसी:

नाश्ते के बाद गोल्डन बुद्धा और मार्बल बुद्धा के दर्शन। फिर शॉपिंग का समय मिलेगा। दिन में लंच और डिनर के बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना। रात की फ्लाइट से कोलकाता के लिए वापसी।

बैंकॉक सिटी टूर बैंकॉक सिटी टूर

पैकेज में शामिल सभी सर्विस

कोलकाता-बैंकॉक-कोलकाता का रिटर्न एयर टिकट

3-स्टार होटल में ठहना (डबल/ट्रिपल शेयरिंग बेसिस पर)

प्रतिदिन ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

कोरल आइलैंड टूर, अल्काजार शो और सफारी वर्ल्ड

बैंकॉक सिटी टूर

5% जीएसटी

बैंकॉक में लोकल गाइड की सर्विस

ट्रैवल इंश्योरेंस (65 साल तक)

पैकेज में ये सभी शामिल नहीं होगा

वीजा ऑन अराइवल चार्ज

5% TCS (बुकिंग के समय देना होगा)

पर्सनल खर्च जैसे कि लॉन्ड्री, ड्रिंक्स आदि

ड्राइवर और गाइड के टिप्स

पैकेज की कीमत (प्रति व्यक्ति)

पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 47,800 रुपये है, जो डबल या ट्रिपल शेयरिंग बेस्ड है। वहीं, चाइल्ड विथ बेड के लिए 45,800 रुपये और चाइल्ड बिना बेड के लिए बच्चे के लिए 40,800 रुपये देना होगा। यह दरें 27 जून से 1 जुलाई 2025 तक के टूर पैकेज के लिए है। इसके अलावा TCS अलग से देना होगा। ये अमाउंट यानी TCS पैकेज कैटेगरी के अनुसार 2,390 रुपये से 2,735 रुपये के बीच होगा।

Bank Holidays June 2025: पुरी रथ यात्रा से बकरीद, इन छुट्टियों के कारण 12 दिन बंद रहेंगे जून में बैंक

Sheetal

Sheetal

First Published: Jun 02, 2025 12:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।