IRCTC Thailand Tour Package in June 2025: क्या आप भी जून की छुट्टियों में विदेश जाने का प्लान कर रहे हैं? लेकिन महंगा होने के डर से जाना कैंसिल कर रहे हैं। तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। IRCTC सिर्फ 47800 रुपये में थाईलैंड घूमा रहा है। थाईलैंड के टूर पैकेज 5 दिनों का है। टूर पैकेज में आने-जाने की फ्लाइट टिकट, फूड, होटल और लोकल ट्रैवल शामिल है। इतने सस्ते में थाईलैंड घूमने का मौका दोबारा नहीं मिलेगा जिसमें सभी छोटे-बड़े खर्च शामिल हैं।