Get App

IRCTC Thailand Package: 47800 रुपये में 5 दिन का थाईलैंड टूर पैकज! फ्लाइट-फूड-होटल सब शामिल, इतने सस्ते में दोबारा नहीं मिलेगा मौका

IRCTC Thailand Tour Package in June 2025: क्या आप भी जून की छुट्टियों में विदेश जाने का प्लान कर रहे हैं? लेकिन महंगा होने के डर से जाना कैंसिल कर रहे हैं। तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। IRCTC सिर्फ 47800 रुपये में थाईलैंड घूमा रहा है

Sheetalअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 1:03 PM
IRCTC Thailand Package: 47800 रुपये में 5 दिन का थाईलैंड टूर पैकज! फ्लाइट-फूड-होटल सब शामिल, इतने सस्ते में दोबारा नहीं मिलेगा मौका
IRCTC Thailand Tour Package in June 2025: क्या आप भी जून की छुट्टियों में विदेश जाने का प्लान कर रहे हैं?

IRCTC Thailand Tour Package in June 2025: क्या आप भी जून की छुट्टियों में विदेश जाने का प्लान कर रहे हैं? लेकिन महंगा होने के डर से जाना कैंसिल कर रहे हैं। तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। IRCTC सिर्फ 47800 रुपये में थाईलैंड घूमा रहा है। थाईलैंड के टूर पैकेज 5 दिनों का है। टूर पैकेज में आने-जाने की फ्लाइट टिकट, फूड, होटल और लोकल ट्रैवल शामिल है। इतने सस्ते में थाईलैंड घूमने का मौका दोबारा नहीं मिलेगा जिसमें सभी छोटे-बड़े खर्च शामिल हैं।

क्या है IRCTC थाईलैंड टूर की खासियत

अगर आप विदेश यात्रा का सपना देख रहे हैं तो थाईलैंड का ये 5 दिन और 4 रातों का शानदार टूर पैकेज आपके लिए बेहतरीन मौका है। यह टूर कोलकाता से शुरू होकर बैंकॉक और पटाया की खूबसूरत जगहों तक आपको ले जाएगा। कोरल आइलैंड और थाईलैंड का फेमस अलकजार शो भी टूर पैकेज में शामिल है। कम बजट में विदेशी टूर का आनंद लेने का यह एक सुनहरा मौका है। थाईलैंड का यह बजट फ्रेंडली टूर पैकेज फैमिली और कपल्स के लिए एक शानदार मौका है।

टूर की शुरुआत और फ्लाइट डिटेल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें