Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 4,  2025

अमेरिकी वीज़ा बना देगा इन देशों का ट्रेवल सुपर ईज़ी

इंडियन पासपोर्ट होल्डर्स  जिनके पास अमेरिकी वीज़ा हो उन इंडियन ट्रेवलर्स को 42 से ज्यादा देशों में बिना एक्स्ट्रा वीज़ा के ट्रेवल परमिशन देता है

Image Credit: istock

जिनके पास वैलिड यू.एस.वीज़ा हो, वे 180 दिनों तक बिना एक्स्ट्रा वीज़ा मैक्सिको ट्रेवल कर सकते हैं 

Image Credit: istock

मैक्सिको

वैलिड यू.एस. वीज़ा अर्जेंटीना में इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ओथराइज़ेशन से 90 दिनों तक रह सकते है

Image Credit: istock

अर्जेंटीना

यू.एस.वीज़ा होल्डर्स कार्गो-ओन-अराइवल या एयरलाइन टिकट के साथ टूरिस्ट कार्ड पर रहने की परमिशन मिलती है

Image Credit: istock

द डोमिनिकन रिपब्लिक

इंडियन पासपोर्ट होल्डर, यू.एस.वीज़ा के साथ, बिना एक्स्ट्रा वीज़ा 30 दिनों तक कोस्टा रिका ट्रेवल कर सकते हैं 

Image Credit: istock

कोस्टा रिका

वैलिड यू.एस. वीज़ा होने पर पनामा की यात्रा 30 दिनों तक वीज़ा-फ्री पोसिबल होती  है

Image Credit: istock

पनामा

वैलिड यू.एस. वीज़ा होल्डर्स को कोलम्बिया में 90 दिनों तक वीज़ा-फ्री एंट्री मिल सकती है 

Image Credit: istock

कोलम्बिया

यू.एस. वीज़ा होल्डर्स पेरू में 180 दिनों तक स्टे कर सकते हैं, बिना किसी एक्स्ट्रा वीज़ा के

Image Credit: istock

पेरू

वैलिड यू.एस. वीज़ा होल्डर्स स्पेशल टूरिस्ट पर्पस के लिए 14 दिनों तक वीज़ा-फ्री स्टे कर सकते हैं

Image Credit: istock

फिलीपींस

यू.एस. वीज़ा या रेजिडेंस परमिट होल्ड करने पर जोर्जिया में 90 दिन वीज़ा-फ्री स्टे पोसिबल  है 

Image Credit: istock

जोर्जिया

इन मिडिल ईस्ट देशों में यू.एस. वीज़ा होल्डर्स को वीज़ा-ओन-अराइवल सुविधा मिलती है

Image Credit: istock

यूनियन क्षेत्र

देश के प्रसिद्ध गणेश मंदिर, जहां होती हैं मन्नत पूरी!
Find out More