Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 31,  2025

बजट से लेकर डिजाइन तक, शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट 10 जगहें

दिल्ली का सबसे फेमस बाजार, यहां दुल्हन के लहंगे, शेरवानी, साड़ियां और ज्वेलरी की हजारों दुकानें हैं जो बजट फ्रेंडली भी है

Image Credit: pinterest

चांदनी चौक, दिल्ली

यहां शादी की साड़ियां, डिजाइनर सूट और ज्वेलरी की बेहतरीन शोप्स हैं। बजट और डिजाइनर दोनों के लिए परफेक्ट जगह है

Image Credit: pinterest

लाजपत नगर, दिल्ली

यह भारी लहंगे, ब्राइडल साड़ियां और आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए फेमस है। वेडिंग आउटफिट की बेस्ट रेंज मिलती है

Image Credit: pinterest

करोल बाग, दिल्ली

जयपुर अपने ट्रेडिशनल बंधेज, गोटा-पट्टी और ज़री वर्क के लिए जाना जाता है। जौहरी बाजार में कपड़े और गहने दोनों मिलेंगे

Image Credit: pinterest

जयपुर, राजस्थान

मुंबई के भुलेश्वर और मंगलदास मार्केट में सैकड़ों दुकानें हैं जहां शादी के लिए डिजाइनर  साड़ी, गाउन और लहंगे मिलते हैं

Image Credit: pinterest

मुंबई, महाराष्ट्र

कांचीपुरम साड़ियों का शहर कहलाता है। यहां की रेशमी साड़ियां शादी के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं 

Image Credit: pinterest

कांचीपुरम, तमिलनाडु

यहां ट्रेडिशनल और मोडर्न दोनों तरह के कपड़ों की बेहतरीन रेंज मिलती है। कोस्की जैसे ब्राइडल स्टोर्स फेमस हैं

Image Credit: pinterest

बेंगलुरु, कर्नाटक

कोलकाता के बड़ा बाजार और बुटीक साड़ियों और लहंगों के लिए परफेक्ट जगह हैं। यहां डिज़ाइनर वियर के ओप्शन हैं

Image Credit: pinterest

कोलकाता, पश्चिम बंगाल

मदीना और बंजारा हिल्स जैसे इलाकों में शादी शोपिंग के लिए बेस्ट ओप्शन हैं, ट्रेडिशनल दुपट्टे और रिच फैब्रिक के फेमस है

Image Credit: pinterest

हैदराबाद, तेलंगाना

सूरत को टेक्सटाइल हब कहा जाता है। यहां आप थोक भाव में बेहतरीन कपड़े खरीद और पसंद अनुसार ड्रेस सिलवा सकते हैं

Image Credit: pinterest

सूरत, गुजरात

वेडिंग सीजन में छा रहे हैं ये 10 लेटेस्ट ब्राइडल दुपट्टा डिज़ाइन्स, आज ही करे सेलेक्ट
Find out More