Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 30,  2025

वेडिंग सीजन में छा रहे हैं ये 10 लेटेस्ट ब्राइडल दुपट्टा डिज़ाइन्स, आज ही करे सेलेक्ट

ब्राइड दुपट्टे पर अपना और अपने पार्टनर का नाम या शादी की तारीख लिखवा सकती है। यह दुपट्टे आजकल ट्रेंड में है

Image Credit: pinterest

कस्टमाइज़्ड ब्राइडल दुपट्टे

लहंगा हल्का हो तो उसके साथ चौड़े और हैवी एम्ब्रोयडरी बोर्डर दुपट्टा ब्यूटीफुल लगता है। लुक को शानदार बना देगा

Image Credit: pinterest

हैवी बोर्डर ब्राइडल दुपट्टे

सर्दियों की शादी के लिए वेलवेट का दुपट्टा एक अच्छा विकल्प है। यह आपको एक रोयल और शानदार लुक देता है

Image Credit: pinterest

वेलवेट ब्राइडल दुपट्टे

कुछ ब्राइड को दुपट्टे पर प्यार भरे संदेश या ‘सदा सौभाग्यवती भव’ लिखवाना पसंद होता है, जो इसे खास बनाता है

Image Credit: pinterest

टेक्स्ट दुपट्टे 

दुल्हनें आजकल डबल दुपट्टा कैरी करना पसंद करती हैं, जिसमें एक दुपट्टा सिर और दूसरा लहंगे के साथ साइड में होता है

Image Credit: pinterest

डबल दुपट्टा स्टाइल

जिनको भारी दुपट्टा नहीं चाहिए, वे नेट पर सुंदर एम्ब्रोयडरी दुपट्टे चुन सकती हैं। ये कंफर्टेबल और स्टाइलिश होते हैं

Image Credit: pinterest

नेट दुपट्टे

बारीक एम्ब्रोयडरी, जैसे गोटा-पट्टी या मोती वर्क दुपट्टे अट्रैक्टिव और ट्रेडिशनल दिखते हैं। यह क्लासिक डिज़ाइन है

Image Credit: pinterest

हैंडमेड एम्ब्रोयडरी दुपट्टे

लाल लहंगे के साथ पेस्टल कलर का दुपट्टा या हल्के लहंगे के साथ गहरे रंग का दुपट्टा एक मोडर्न और स्टाइलिश लुक देता है

Image Credit: pinterest

कंट्रास्ट दुपट्टा

अगर आप अपनी शादी की शाम में कुछ चमक-धमक जोड़ना चाहती हैं, तो सेक्विन वर्क वाले दुपट्टेबेस्ट ओप्शन हैं

Image Credit: pinterest

शिमर और सेक्विन दुपट्टे

पेस्टल कलर लहंगे के साथ कई कलर बोर्डर दुपट्टा अट्रैक्टिव और यूनिक लुक देता है। यह आउटफिट में फ्रेशनेस जोड़ता है

Image Credit: pinterest

मल्टीकलर दुपट्टे

नई दुल्हन शादी में चूड़ा पहनने से पहले देख लें चूड़े की 10 लेटेस्ट डिज़ाइन
Find out More