Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 30,  2025

नई दुल्हन शादी में चूड़ा पहनने से पहले देख लें चूड़े की 10 लेटेस्ट डिज़ाइन

यह डिज़ाइन ट्रेंड में रहता है, इसे कुंदन कड़ों के साथ पहन सकती हैं, जो बेहद खूबसूरत लगता है

Image Credit: pinterest

क्लासिक लाल और सफेद चूड़ा

इस चूड़े में पार्टनर का नाम बनवा सकती हैं, यह यादगार डिज़ाइन है, जो काफी फेमस है

Image Credit: pinterest

कस्टमाइज्ड नेम चूड़ा

लाल रंग से हटकर लाइट शेड्स का चूड़ा चुन सकती हैं, यह मोडर्न ब्राइडल का लुक को पूरा करेगा

Image Credit: pinterest

पेस्टल शेड्स चूड़ा

ब्राइडल लहंगे से कलर मैच करते हुए कई चूड़े एक साथ पहनें, यह डिज़ाइन कलाई पर रौनक लाएगा

Image Credit: pinterest

मल्टी-कलर्ड चूड़ा

चूड़े में लटकनें लगाकर नया और अट्रैक्टिव लुक दिया जा सकता है।, यह चूड़े को स्टाइलिश बनाता है

Image Credit: pinterest

लटकन वाले चूड़ा

जिन दुल्हनों को डेस्टिनेशन वेडिंग पसंद है यह चूड़ा बेहतरीन ओप्शन है जो यूनिक लुक देगा

Image Credit: pinterest

सी-शेल चूड़ा

हैवी चूड़ा पसंद नहीं है, तो कड़े वाला चूड़ा पहन सकती हैं जो दिखने में स्टाइलिश होता है

Image Credit: pinterest

कड़े वाला चूड़ा

इसमें बारीक डिज़ाइन होते हैं, जो ट्रेडिशनल लुक देगा और लुक में चार चांद लगा देगा

Image Credit: pinterest

मीनाकारी वर्क चूड़ा

मिरर वर्क चूड़ा ट्रेंडी ओप्शन है, इसमें लगे छोटे-छोटे शीशे आपकी कलाई पर बहुत सुंदर चमकते हैं

Image Credit: pinterest

मिरर वर्क चूड़ा

आइवरी चूड़े को सोने के कड़ों और डिज़ाइन के साथ पहनना एक एलिगेंट और रोयल लुक देता है

Image Credit: pinterest

आइवरी और गोल्ड चूड़ा

पन्ना पहनने पर किस राशियों के खुलते है भाग्य?
Find out More