Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 16,  2025

फेस्टिव सीजन में क्यों ट्रेंडिंग हैं ये 10 सिगरेट पैंट्स

इन 10 सिगरेट पैंट से आप इस फेस्टिव सीजन में स्टाइलिश लुक रेडी कर सकती है

Image Credit: google

सिंपल सिगरेट पैंट की मोहरी पर मैचिंग बो अटैच करके अपने लुक को परफेक्ट फेंसी बना सकते है

Image Credit: google

बो डिटेलिंग

पैंट की मोहरी पर जालीदार पैटर्न बनवाकर पैंट को यूनिक और ट्रेंडी डिज़ाइन दे सकते है

Image Credit: google

जालीदार मोहरी

पैंट की मोहरी पर टैसल्स लगवाकर फेस्टिवल्स में अपने लुक को फंकी और ट्रेंडी बना सकते है

Image Credit: google

टैसल्स डिटेलिंग

पैंट को स्टाइलिश और फैंसी बनाने के लिए पैंट पर स्टाइलिश कट वर्क भी करवा सकती हैं

Image Credit: google

कट वर्क

सिगरेट पैंट पर मोती वर्क या पर्ल डिटेलिंग से एलिगेंट और फेस्टिव अट्रैक्टिव लुक आता है

Image Credit: google

मोती वर्क

शोर्ट कुर्ती के साथ जाली और फूलों वाली एम्ब्रोयडरी वाली पैंट काफी अट्रैक्टिव बनाती है

Image Credit: google

जालीदार एम्ब्रोयडरी

लोन्ग कुर्ती के साथ पैंट के किनारे पर स्कैलप्ड पैटर्न और मोतियों से सजावट ग्रेसफुल लुक देती है

Image Credit: google

स्कैलप्ड पैटर्न

व्हाइट धागों की कढ़ाई और लेस डिटेलिंग से पैंट को क्लासी और मोडर्न टच मिलता है

Image Credit: google

धागे की कढ़ाई

कुर्ती के साथ पैंट की मोहरी पर जिग-जैग पैटर्न बनवाकर उसे अलग और फैंसी लुक दे सकती हैं

Image Credit: google

जिग-जैग पैटर्न

नवरात्रि के नौ दिन लगाएं, मां दुर्गा के नौ विशेष भोग
Find out More