Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 16,  2025

नवरात्रि के नौ दिन लगाएं, मां दुर्गा के नौ विशेष भोग

नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है और हर स्वरूप का अपना विशेष भोग होता है.

Image Credit: google

इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है, इन्हें गाय के घी का भोग लगाना शुभ माना जाता है.

Image Credit: google

पहला दिन (मां शैलपुत्री)

इस दिन मिश्री और पंचामृत का भोग लगाया जाता है, इससे परिवार में सुख-समृद्धि आती है .

Image Credit: google

दूसरा दिन (मां ब्रह्मचारिणी)

इस दिन दूध या दूध से बनी मिठाई, जैसे खीर का भोग अर्पित करना चाहिए, इससे जीवन में सुख-शांति आती है.

Image Credit: google

तीसरा दिन (मां चंद्रघंटा)

इस दिन मालपुआ का भोग अर्पित करने से व्यक्ति की बुद्धि और निर्णय लेने की शक्ति बढ़ती है.

Image Credit: google

चौथा दिन (मां कूष्मांडा)

इस दिन मां को केले का भोग लगाना चाहिए, इससे भक्तों को सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती है.

Image Credit: google

पांचवां दिन (मां स्कंदमाता)

इस दिन शहद का भोग लगाना विशेष फलदायी होता है, इससे रिश्तों में मिठास आती है.

Image Credit: google

छठा दिन (मां कात्यायनी)

इस दिन गुड़ से बनी चीजें, जैसे गुड़ का हलवा या लड्डू का भोग लगाएं, यह शक्ति प्रदान करता है.

Image Credit: google

सातवां दिन (मां कालरात्रि)

इस दिन नारियल या नारियल से बनी मिठाई का भोग लगाना शुभ होता है, इससे सभी समस्याओं का समाधान होता है.

Image Credit: google

आठवां दिन (मां महागौरी)

अंतिम दिन मां को हलवा, पूरी, चना और खीर का भोग लगाया जाता है, इससे अनहोनी से सुरक्षा मिलती है.

Image Credit: google

नौवां दिन (मां सिद्धिदात्री)

करवा चौथ पर हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए स्टैक बैंगल्स है डिमांड में
Find out More