Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 16,  2025

करवा चौथ पर हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए स्टैक बैंगल्स है डिमांड में

हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए यहां एक से बढ़कर एक लेटेस्ट डिज़ाइन के चूड़ियों के साथ पहनने के लिए स्टैक बैंगल्स दिए हैं:

Image Credit: google

आजकल सिंगल हैवी कड़ा या कई पतले कड़ों का सेट पहनना ट्रेंड में है.

Image Credit: google

कड़ा बैंगल डिज़ाइन

रोयल कुंदन की चूड़ियों में हल्के और छोटे डिज़ाइन काफी पसंद किए जा रहे हैं.

Image Credit: google

कुंदन बैंगल्स

ये बोहेमियन और ट्राइबल लुक देते हैं और इनमें बारीक डिज़ाइन होती है.

Image Credit: google

ओक्सीडाइज्ड बैंगल्स

ये रंगीन और रचनात्मक चूड़ियां होती हैं जिन पर अलग-अलग रंगों के धागों का काम होता है.

Image Credit: google

थ्रेड वर्क बैंगल्स

यह अलग तरह की चूड़ियों को एक साथ पहनने का एक तरीका है.

Image Credit: google

स्टैक बैंगल्स

मोतियों से सजी चूड़ियां भी हाथों की सुंदरता बढ़ाती हैं.

Image Credit: google

मोतियों वाले बैंगल्स

कपड़े से बनी ये चूड़ियां एक अलग और कैज़ुअल लुक के लिए अच्छी होती हैं.

Image Credit: google

टेक्स्टाइल बैंगल्स

सोने, चांदी, या ब्रास जैसी मेटल से बने कंगन बारीक पैटर्न के साथ बेहद अट्रैक्टिव लगते हैं.

Image Credit: google

मेटल के कंगन

ये कुछ खास डिज़ाइन होते हैं जो देखने में पियानो की तरह लग सकते हैं.

Image Credit: google

पियानो बैंगल्स

बिना केमिकल साइन करेगी गोल्ड ज्वेलरी इन 9 तरीकों से
Find out More