Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 07,  2025

चांदी के गहनों की पुरानी चमक लौटाएंगे ये 10 आसान घरेलू तरीके

थोड़ा बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं, गहनों पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें

Image Credit: pinterest

बेकिंग सोडा और पानी

सोफ्ट ब्रश पर थोड़ा टूथपेस्ट लगाकर चांदी को हल्के हाथों से साफ करें और पानी से धो लें 

Image Credit: pinterest

टूथपेस्ट

नींबू रस में थोड़ा ओलिव ओइल मिलाकर कपड़े से चांदी को रगड़ें और फिर साफ पानी से धो लें 

Image Credit: pinterest

नींबू रस और ओलिव ओइल

फोयल लगे बर्तन में गहने रखें, बेकिंग सोडा और नमक डालें, फिर गर्म पानी से 5 मिनट बाद धो लें

Image Credit: pinterest

एल्युमीनियम फोयल और नमक

हेयर कंडीशनर पानी में मिलाएं और गहनों को उसमें भिगोकर साफ करे, इससे साफ़ होंगे

Image Credit: pinterest

हेयर कंडीशनर

टोमैटो केचप में मौजूद एसिड गहनों की मैल हटाता है। गहनों पर लगाकर ब्रश से साफ करें, धो लें

Image Credit: pinterest

टोमैटो केचप

दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे गहनों पर लगाएं। पानी से धो लें, इससे चमक लौट आती है

Image Credit: pinterest

पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा

कोर्नस्टार्च और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इससे गहनों को रगड़ें और सूखने के बाद साफ करें

Image Credit: pinterest

कोर्नस्टार्च

चांदी के गहनों को एक घंटे तक लेमन-लाइम सोडा में भिगो दें। धोकर सुखा लें, गहने चमक जायेंगे

Image Credit: pinterest

लेमन-लाइम सोडा

हल्के साबुन को गुनगुने पानी में मिलाकर गहनों को 10 मिनट तक भिगोएं। बाद में ब्रश से साफ करें

Image Credit: pinterest

साबुन और गुनगुना पानी

न्यू ब्राइड्स के करवा चौथ को स्पेशल बनाती है ये  9 स्टाइलिश साड़ी
Find out More