Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 07,  2025

न्यू ब्राइड्स के करवा चौथ को स्पेशल बनाती है ये  9 स्टाइलिश साड़ी

न्यू ब्राइड के लिए करवा चौथ बहुत ही खास मौका होता है  इस दिन ये 9 स्टाइलिश साड़ियों सिलेक्ट कर सकती हैं

Image Credit: pinterest

अगर हल्का लेकिन ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो नेट साड़ी चुनें  यह स्टाइल और कम्फर्ट देती है 

Image Credit: pinterest

नेट साड़ी

करवा चौथ के लिए पीली और लाल रंग की कांचीपुरम सिल्क साड़ी बहुत शुभ और अट्रैक्टिव होती है

Image Credit: pinterest

कांचीपुरम सिल्क साड़ी

हल्के और आरामदायक जोर्जेट पर फ्लोरल प्रिंट ट्रेंड में हैं, जो  फ्रेश और अट्रैक्टिव लुक देंगे

Image Credit: pinterest

जोर्जेट साड़ी

बिहार की मधुबनी पेंटिंग साड़ी यूनिक और ट्रेडिशनल टच देगी, जो सबसे अलग पहचान देगी 

Image Credit: pinterest

हैंड पेंटेड साड़ी

टिशू ओर्गेंजा साड़ी का ट्रेंड एक बार फिर से पोपुलर हो रहा है  यह रोयल और क्लासी लुक देगी

Image Credit: pinterest

ओर्गेंजा साड़ी

ब्रासो फैब्रिक की साड़ी पर खूबसूरत वीविंग का काम अलग और स्टाइलिश लुक दे सकता है

Image Credit: pinterest

ब्रासो फैब्रिक साड़ी

मोडर्न और फैशनेबल लुक चाहती हैं, तो साड़ी-गाउन परफेक्ट हैं, जो पहनने में आसान होते हैं

Image Credit: pinterest

इंडो-वेस्टर्न साड़ी

लाल रंग की साड़ी पर गोल्डन ज़री या कढ़ाई का काम इसे एक अट्रैक्टिव और फेस्टिव लुक देगा

Image Credit: pinterest

एम्ब्रोयडर्ड डिजाइनर साड़ी

खूबसूरत ब्रोकेड वर्क बनारसी साड़ी एक ट्रेडिशनल लेकिन मोडर्न ब्राइड का एहसास कराएगी

Image Credit: pinterest

बनारसी ब्रोकेड साड़ी

फेस्टिव सीजन का सबसे हॉट ट्रेंड बनी ये कान की चेन
Find out More