Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 07,  2025

फेस्टिव सीजन का सबसे हॉट ट्रेंड बनी ये कान की चेन

आलिया भट्ट, सोनम कपूर और शोभिता धुलिपाला जैसी सेलेब्रिटी कान की चेन एक्सेसरी को मोडर्न और स्टाइलिश तरीके से पहन रही है.

Image Credit: pinterest

यह सेलेब्रिटी के लुक को ट्रेडिशनल और रोमांटिक बनाता है.

Image Credit: pinterest

ट्रेडिशन और मोडर्निटी

कान की चेन झुमकों को सहारा देने के साथ ही अट्रैक्टिव लगती है.

Image Credit: pinterest

ब्यूटी ब्लेंड

ये भारी कपड़ों के साथ बहुत अच्छी लगती है रोयल एहसास देती है.

Image Credit: pinterest

सफाई से किया गया स्टाइल

इस एक्ट्रेस ने कान की चेन को बोल्ड और अट्रैक्टिव स्टेटमेंट पीस बनाया.

Image Credit: pinterest

बोल्ड और अट्रैक्टिव

कान की चेन को खूबसूरती से दिखाने के लिए इसे नेकलाइन वाले कपड़ों के साथ पहना जाए.

Image Credit: pinterest

नेकलाइन को साफ रखना

इस एक्ट्रेस ने कोई हार नहीं पहना, जिससे कान की चेन अट्रैक्शन बनी.

Image Credit: pinterest

डिटेलिंग के साथ

इस एक्ट्रेस ने भी मैचिंग कान की चेन पहनी जो रोयल फील जोड़ती है.

Image Credit: pinterest

रेट्रो स्पर्श

यह हेयरस्टाइल में ग्लैमर जोड़ती है और चेहरे के फीचर्स को उभारती है.

Image Credit: pinterest

बालों का सही स्टाइल

दुनिया की सबसे जहरीली मछली जिसके काटने पर 30 मिनट में मौत
Find out More