Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 19,  2025

बालकनी की खूबसूरती बढ़ाने के साथ कीटों को भगाएंगे ये पौधे

तुलसी में सुगंधित तेल होते हैं जो मक्खियों, मच्छरों और एफिड्स को दूर भगाते हैं, यह धूप वाली बालकनियों में गमलों में पनपती है

Image Credit: pinterest

तुलसी

इसमें सिट्रोनेला नाम के मच्छर भगाने वाला कंपाउंड होता है, लंबी, घास पत्तियां खट्टी गंध छोड़ती हैं जो उड़ने वाले कीटों को दूर रखती है

Image Credit: pinterest

लेमनग्रास

पुदीने की मजबूत, ठंडी सुगंध मच्छरों, चींटियों, मक्खियों और कीटों को दूर भगाती है, यह गमलों में अच्छा पनपता है

Image Credit: pinterest

पुदीना

लैवेंडर की सुखद सुगंध इंसानों को पसंद आती है, लेकिन पतंगे, मच्छर, पिस्सू और कई उड़ने वाले कीट इसे नापसंद करते हैं

Image Credit: pinterest

लैवेंडर

गेंदे के चमकीले फूल गंध छोड़ते हैं जिसमें पाइरेथ्रम नाम का कीटनाशक होता है, जो मच्छरों, भृंगों कीटों को दूर रखता है

Image Credit: pinterest

गेंदा

यह वर्सटाइल हर्ब है जिसका यूज खाना पकाने के साथ-साथ मच्छरों, पतंगों और मक्खियों को दूर रखने के लिए किया जाता है

Image Credit: pinterest

रोज़मेरी

इसे ओडोमोस प्लांट भी कहा जाता है और यह मच्छरों के लिए सबसे इफेक्टिव नेचुरल रेपेलेंट में से एक माना जाता है

Image Credit: pinterest

सिट्रोनेला ग्रास

यह पुदीना फैमिली का एक पौधा है, इसमें नेपेटालैक्टोन नाम का कंपाउंड होता है जो मच्छरों के लिए एक्सीलेंट नेचुरल रेपेलेंट है

Image Credit: pinterest

कैटनिप

भारत में ज्यादा पाया जाने वाला नीम मेडिकल प्रोपर्टीज से भरपूर है, नीम के तेल का यूज नेचुरल इन्सेक्ट के लिए भी किया जाता है

Image Credit: pinterest

नीम

इनकी पत्तियों से मजबूत सिट्रोनेला जैसी गंध निकलती है जो मच्छरों को दूर रखने में मदद करती है

Image Credit: pinterest

सेंस्ड जेरेनियम

हर मुसीबत में परिवार की रक्षा करते हैं ये टॉप 8 गार्ड डॉग
Find out More