Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 9,  2025

करवाचौथ पर स्पेशल लुक के लिए पहनें ये 10 रेड फैंसी दुपट्टे

गहरे लाल रंग के दुपट्टे पर सुनहरी ज़री और धागों की कढ़ाई इसे बेहद अट्रैक्टिव बनाती है.

Image Credit: google

ज़री और गोल्डन थ्रेड वर्क

लाल सिल्क या नेट दुपट्टे पर छोटे-छोटे सीक्वेंस और मिरर वर्क से बहुत ही खूबसूरत चमक आती है.

Image Credit: google

सीक्वेंस और मिरर वर्क

लाल दुपट्टे पर रंगीन पैच वर्क या कोन्ट्रास्ट कलर के पैच इसे स्टाइलिश बनाते हैं.

Image Credit: google

पैच वर्क

लाल दुपट्टे पर बारीक फूलों या ट्रेडिशनल बूटी की कढ़ाई इसे रोयल लुक देती है.

Image Credit: google

एम्ब्रोयडरी और बूटी वर्क

गहरे लाल रंग के दुपट्टे में छोटे-छोटे सेल्फ-डिज़ाइन होते हैं, जो सिम्पलिसिटी देते हैं.

Image Credit: google

सेल्फ-डिज़ाइन

दुपट्टे पर सुनहरे रंग से बना प्रिंट इसे ट्रेडिशनल और फेस्टिव जैसा बनाता है.

Image Credit: google

गोल्डन प्रिंट

कई लेयर्स में बने लाल दुपट्टे, जिनमें अलग-अलग पैटर्न या फैब्रिक हो, एक नया लुक देते हैं.

Image Credit: google

मल्टी-लेयर डिज़ाइन

लाल रंग के दुपट्टे पर लाल या वाइट स्टोन्स लगे हों तो वो खास चमक देते हैं.

Image Credit: google

स्टोन वर्क

लाल रंग के दुपट्टे पर धागों से बना हुआ डिज़ाइन, जैसे कि फोक एम्ब्रोयडरी, इसे स्पेशल बनाता है.

Image Credit: google

थ्रेड वर्क

नेट या शिफोन के लाल दुपट्टे पर पूरे पर लगे हुए मोटिफ्स देखने में बहुत सुंदर लगते हैं.

Image Credit: google

नेट या शिफोन पर मोटिफ्स

अनोखे दुपट्टे के ड्रेपिंग स्टाइल से, लगेगा लुक कमाल
Find out More