Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  18,  2025

हर कपल की लाइफ में बहार ले आएंगे, ये 15 मिनट!

15 मिनट के रिश्ते नियम के अनुसार, हर कपल को इन 8 इम्पोर्टेन्ट बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे वे अपने रिश्ते को मजबूत बना सकें.

Image Credit: istock

अपने पार्टनर की बात ध्यान से सुनें, बिना किसी इंटरप्शन के.

Image Credit: istock

एक-दूसरे को सुनें

पोजिटिव और सपोर्टिव बातें करें, जो आपके रिश्ते को मजबूत बनाती हैं.

Image Credit: istock

पोजिटिव बातचीत

अपनी फीलिंग को खुलकर एक्सप्रेस करें, चाहे वह खुशी हो या दुख.

Image Credit: istock

फीलिंग शेयर करें

अपने पार्टनर के अच्छे गुणों और कामों को अप्रिशिएट करें.

Image Credit: istock

एक-दूसरे को अप्रिशिएट करें

एक-दूसरे के साथ समय बिताने के लिए कुछ मजेदार एक्टिविटीज करें, जैसे कि साथ में खाना खाना या फिल्म देखना.

Image Credit: istock

साथ में समय बिताएं

अपने पार्टनर को बिना शर्त प्यार करें, उनकी मिस्टेक को माफ करें और उन्हें एक्सेप्ट करें.

Image Credit: istock

बिना शर्त प्यार करें

एक-दूसरे के थोट्स, फीलिंग्स और इंटरेस्ट की रिस्पेक्ट करें.

Image Credit: istock

एक-दूसरे की रिस्पेक्ट

अपने पार्टनर पर भरोसा करें और उन्हें यकीन दिलाएं कि आप उन पर भरोसा करते हैं.

Image Credit: istock

भरोसा बनाए रखें

यह नियम कपल को एक-दूसरे के करीब रहने, अपनी समस्याओं को हल करने और एक-दूसरे के साथ अधिक खुश रहने में मदद करता है.

Image Credit: istock

बप्पा का करें स्वागत, इस परफेक्ट महाराष्ट्रीयन लुक से!
Find out More