Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 30,  2025

घर पर ही करें खुद को तैयार, इन मेकअप ट्रेंड को फॉलो करके

नए साल की पार्टी के लिए आप ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं, तो यहां 9 बेहतरीन मेकअप टिप्स और आइडियाज दिए गए हैं, जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगे

Image Credit: pinterest

क्लासिक रेड लिपस्टिक स्टनिंग लुक देती है, लिपस्टिक लगाने से पहले होठों को आउटलाइन करें

Image Credit: pinterest

बोल्ड रेड लिप्स

पार्टी के लिए ग्लिटर सबसे बेस्ट है, अपनी पसंद से ग्लिटर चुन सकती हैं, ग्लिटर को ब्रश की जगह उंगलियों से लगाएं

Image Credit: pinterest

ग्लिटर और शिमरी आइज

आजकल ग्लोइंग और ड्यूई बेस काफी ट्रेंड में है। इसके लिए प्राइमर और फेस ओयल का यूज करें

Image Credit: pinterest

ग्लास स्किन लुक

एक ही रंग के शेड्स को आंखों, गालों और होठों पर यूज करें, यह लुक क्यूट और एलिगेंट लगता है

Image Credit: pinterest

मोनोक्रोमैटिक मेकअप

आंखों को शार्प दिखाने के लिए विंग्ड आईलाइनर लगाएं या टाइट-लाइनिंग ट्राई करें, पलकें घनी दिखती हैं

Image Credit: pinterest

विंग्ड आईलाइनर

चेहरे के उभरे हुए हिस्सों पर हाईलाइटर लगाएं, यह लाइट में आपके चेहरे को एक प्यारा सा ग्लो देगा

Image Credit: pinterest

हाईलाइटर का सही यूज

पार्टी में जाने से थोड़ा पहले ब्लश लगाएं क्योंकि यह हल्का हो जाता है, बाद में परफेक्ट लुक मिलता है

Image Credit: pinterest

सोफ्ट ब्लश लुक

मेकअप को पूरी रात टिकाए रखने के लिए ‘सेटिंग स्प्रे सैंडविच’ मेथड का इस्तेमाल करें, जिससे मेकअप खराब न हो

Image Credit: pinterest

लोन्ग-लास्टिंग मेकअप हैक्स

फोल्स लैशेस के बिना स्टनिंग दिखने के लिए मस्कारा के दो-तीन कोट लगाएं, लैश कर्लर का यूज करना न भूलें

Image Credit: pinterest

वोल्यूमिनस मस्कारा

इन ड्रेसेस के साथ न्यू ईयर पार्टी में जाएं बन ठन कर
Find out More