Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 08,  2025

चांद से पहले हाथों को दें चमक, करवा चौथ पर पहने ये चूड़ी सेट

करवाचौथ हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए ये 8 फैंसी चूड़ी डिज़ाइन चुन सकती हैं

Image Credit: pinterest

यह किसी भी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ अट्रैक्टिव लगती हैं और करवाचौथ के लिए परफेक्ट हैं

Image Credit: pinterest

डायमंड पर्ल चूड़ियां 

गोल्डन चूड़ियों पर लाल रूबी, हरे पन्ना के साथ भी ट्रेडिशनल ड्रेस में ऐड कर सकती हैं

Image Credit: pinterest

जेमस्टोन गोल्डन चूड़ियां

इन चूड़ियों में बारीक मीनाकारी होती है, ये चूड़ियां हाथों को रोयल और ट्रेडिशनल लुक देती हैं

Image Credit: pinterest

मीनाकारी चूड़ियां

ट्रेडिशनल के जगह मोडर्न लुक के लिए यह  पहन सकती हैं ये सेट डिफरेंट कलर में आते हैं

Image Credit: pinterest

सिल्क बैंगल सेट 

ये पोलीमर से बनी होती हैं जो दिखने में हल्की और अट्रैक्टिव हैं ये वेरियस कलर में मिलती हैं

Image Credit: pinterest

पोली चूड़ियां

लाल, हरे, पीले, नीले और गुलाबी जैसे चमकीले और गहरे रंग की चूड़ियां का सेट पहन सकती हैं

Image Credit: pinterest

कलरफुल चूड़ियां

इस तरह के सेट में मोटी कंगन के साथ पतली चूड़ियां होती हैं ये सेट एथनिक लुक खास बना सकते हैं

Image Credit: pinterest

रोयल बैंगल सेट

ये चूड़ियां कल्चर से इंस्पायर्ड हैं ये करवाचौथ पर पूरे लुक में एक अलग ही क्लास जोड़ती हैं

Image Credit: pinterest

एथनिक एम्बेलिश्ड चूड़ियां

क्यों दीपिका पादुकोण के नाम से अब UAE जाना जाएगा?
Find out More