Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 29,  2025

एफडी या कॉर्पोरेट एफडी कराने से पहले ये याद रखे ये 7 बातें

कोर्पोरेट एफडी फिक्स्ड डिपोजिट है इसमें इन्वेस्टमेंट करने से पहले इन 8 बातों का ध्यान रखना चाहिए:

Image Credit: pinterest

यह एक फिक्स्ड डिपोजिट है जो बैंक के बजाय किसी कंपनी या नोन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी में किया जाता है

Image Credit: pinterest

कोर्पोरेट एफडी

उन कंपनियों की एफडी चुनें, जिनकी क्रेडिट रेटिंग A+ हो, कम रेटिंग का मतलब ज्यादा रिस्क है

Image Credit: pinterest

क्रेडिट रेटिंग

केवल ज्यादा रेटिंग के भरोसे न रहें, कंपनी के रिकोर्ड चेक करें, रेप्युटेबल कंपनी भरोसेमंद होती है

Image Credit: pinterest

कंपनी का हिस्ट्री

इसमें बैंक एफडी की तुलना में ज़्यादा जोखिम होता है, अगर जोखिम नहीं लेना है तो यह सही ओप्शन नहीं है

Image Credit: pinterest

रिस्क सहने की क्षमता

कंपनियों के इंटरेस्ट रेट और पेमेंट फ्रीक्वेंसी कम्पेयर करें, ज्यादा इंटरेस्ट रेट रिस्की होता हैं

Image Credit: pinterest

इंटरेस्ट रेट और पेमेंट फ्रीक्वेंसी

फाइनेंसियल जरुरत से इन्वेस्टमेंट टर्म चुनें, रूल को समझ लें, क्योंकि कोर्पोरेट एफडी तरल नहीं होते हैं

Image Credit: pinterest

इन्वेस्टमेंट टर्म

कोर्पोरेट एफडी पर मिलने वाले इंटरेस्ट पर इनकम टैक्स लगता है और साथ ही टीडीएस कटता है

Image Credit: pinterest

टैक्स इम्प्लीकेशन

सभी पैसे कोर्पोरेट एफडी में न लगाएं, रिस्क कम करने के लिए पोर्टफोलियो को कंपनियों और निवेश साधनों में बांटें

Image Credit: pinterest

डायवर्सिफिकेशन

ध्यान दें एफडी पर नोमिनेशन की सर्विस मिले, ताकि दुर्घटना में परिवार के लिए क्लेम प्रोसेस हो सके

Image Credit: pinterest

नोमिनेशन फैसिलिटी

वेडिंग साड़ियों का आईडिया दे रही है ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज
Find out More