Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 29,  2025

वेडिंग साड़ियों का आईडिया दे रही है ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

आप फैमिली वेडिंग के लिए दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, या सोनम कपूर जैसे एक्ट्रेस के साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

Image Credit: pinterest

एक प्लेन सिल्क की साड़ी के साथ एक कंट्रास्टिंग ब्लाउज पहनकर एक एलिगेंट लुक पाएं

Image Credit: pinterest

प्लेन सिल्क विद कंट्रास्ट ब्लाउज

एक सुंदर निवी साड़ी पहनें, इसे किसी भी फैब्रिक जैसे कि जोर्जेट में स्टाइल किया जा सकता है

Image Credit: pinterest

क्लासिक निवी स्टाइल

लाल रेशमी साड़ी के साथ कढ़ाई वाला ब्लाउज पहनें, स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ लुक को और अट्रैक्टिव बनाएं

Image Credit: pinterest

क्लासिक रेड साड़ी

वाइब्रेंट रंगों वाली एक खूबसूरत सिल्क की साड़ी चुनें, इसे मैचिंग या कंट्रास्टिंग ब्लाउज के साथ पहनें

Image Credit: pinterest

कलरफुल सिल्क

किसी प्लेन साड़ी के साथ एक हेवी वर्क वाला ब्लाउज पहनें, यह लुक को बहुत ही स्टाइलिश बना देगा

Image Credit: pinterest

प्लेन साड़ी और वर्क ब्लाउज

एक प्लेन एम्ब्रोयडरी वाली साड़ी के साथ एक कोन्ट्रास्ट रंग और भारी कढ़ाई वाले ब्लाउज पहनें

Image Credit: pinterest

कोन्ट्रास्ट ब्लाउज विद प्लेन साड़ी

एक खूबसूरत पेस्टल कलर की साड़ी पहनें, हेवी ड्रेपिंग के साथ इसे और भी रोयल लुक दे सकती हैं

Image Credit: pinterest

पेस्टल कलर साड़ी

पार्टी या रिसेप्शन के लिए एक शिमरी या सीक्विन वाली साड़ी पहनें, यह एक स्टाइलिश ओप्शन है

Image Credit: pinterest

शिमरी या सीक्विन साड़ी

ये साड़ियां बहुत ट्रेंड में हैं, आप रफल साड़ी स्टाइल कर सकती हैं, जो मोडर्न और बोल्ड लुक देती है

Image Credit: pinterest

रफल साड़ी

अब से हॉरर फिल्मे करेगी स्ट्रेस को छूमंतर और चिंता को कम
Find out More