Image Credit: google
by Roopali Sharma | sep 10
,
2025
अपने घर को बनाएं लग्जरी होम, इन सूखे नींबू से
सूखे नींबू को फेकने के बजाय आप इसे कई तरह से इस्तेमाल कर सकते है आइये जानते है इसके 8 टिप्स और ट्रिक्स.
Image Credit: istock
सूखे नींबू को पीसकर पाउडर बनाकर नमक, मिर्च और पेपरिका मिलाकर मिर्च-नींबू मसाला बना सकते हैं.
Image Credit: istock
नींबू का पाउडर बनाएं
सूखे नींबू को काढ़ा या हर्बल चाय में डालकर पी सकते हैं, इससे इम्युनिटी पावर बढ़ती है
Image Credit: istock
हर्बल चाय बनाएं
इसे पानी में, बेकिंग सोडा और डिश वोश के साथ डालकर एक स्प्रे बोतल में भर लें और दाग-धब्बे हटाने के लिए इस्तेमाल करें.
Image Credit: istock
DIY क्लीनर बनाएं
नींबू पाउडर में बेसन, दही और हल्दी मिलाकर फेसपैक बनाएं या इसे नारियल तेल में मिलाकर बालों पर इस्तेमाल करें.
Image Credit: istock
चेहरे और बालों पर लगाएं
सूखे
नींबू के टुकड़ों को धागे से लटकाकर डेकोरेशन में इस्तेमाल किया जा सकता है.
Image Credit: istock
पोटपुरी और सजावट करें
पानी के साथ सूखे नींबू के टुकड़े डालकर घर के कोनों में स्प्रे करें, घर महक उठेगा.
Image Credit: istock
घर में ताजी खुशबू
करी या तलने में स्वाद बढ़ाने के लिए
सूखे नींबू
का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image Credit: istock
मसालों में इस्तेमाल
सूखे नींबू का पाउडर
कुकीज़ या मैकरोन
में मिला सकते हैं.
Image Credit: istock
फ़ूड आइटम में इस्तेमाल
फेस्टिव सीजन में गॉर्जियस लुक के लिए, ट्राई करें तमन्ना के ब्लाउज
Find out More