Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 10,  2025

अपने घर को बनाएं लग्जरी होम, इन सूखे नींबू से

सूखे नींबू को फेकने के बजाय आप इसे कई तरह से इस्तेमाल कर सकते है आइये जानते है इसके 8 टिप्स और ट्रिक्स.

Image Credit: istock

सूखे नींबू को पीसकर पाउडर बनाकर नमक, मिर्च और पेपरिका मिलाकर मिर्च-नींबू मसाला बना सकते हैं.

Image Credit: istock

नींबू का पाउडर बनाएं

सूखे नींबू को काढ़ा या हर्बल चाय में डालकर पी सकते हैं, इससे इम्युनिटी पावर बढ़ती है

Image Credit: istock

हर्बल चाय बनाएं

इसे पानी में, बेकिंग सोडा और डिश वोश के साथ डालकर एक स्प्रे बोतल में भर लें और दाग-धब्बे हटाने के लिए इस्तेमाल करें.

Image Credit: istock

DIY क्लीनर बनाएं

नींबू पाउडर में बेसन, दही और हल्दी मिलाकर फेसपैक बनाएं या इसे नारियल तेल में मिलाकर बालों पर इस्तेमाल करें.

Image Credit: istock

चेहरे और बालों पर लगाएं

सूखे नींबू के टुकड़ों को धागे से लटकाकर डेकोरेशन में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Image Credit: istock

पोटपुरी और सजावट करें

पानी के साथ सूखे नींबू के टुकड़े डालकर घर के कोनों में स्प्रे करें, घर महक उठेगा.

Image Credit: istock

घर में ताजी खुशबू

करी या तलने में स्वाद बढ़ाने के लिए सूखे नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image Credit: istock

मसालों में इस्तेमाल

सूखे नींबू का पाउडर कुकीज़ या मैकरोन में मिला सकते हैं.

Image Credit: istock

फ़ूड आइटम में इस्तेमाल

फेस्टिव सीजन में गॉर्जियस लुक के लिए, ट्राई करें तमन्ना के ब्लाउज
Find out More