Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 10,  2025

फेस्टिव सीजन में गॉर्जियस लुक के लिए, ट्राई करें तमन्ना के ब्लाउज

पीले या पेस्टल कलर की फ्रिल बोर्डर वाली साड़ी पर इस तरह का ब्लाउज़ एलिगेंट लुक देता है.

Image Credit: istock

फ्रिल बोर्डर ब्लाउज़

डार्क ग्रीन या बोल्ड रंगों की साड़ी पर ग्लिटर वर्क वाला ब्लाउज़ आपको सबसे अलग दिखाएगा.

Image Credit: istock

ग्लिटर ब्लाउज़

कांजीवरम साड़ी के साथ मैचिंग या कंट्रास्ट कलर का, भारी एंब्रोयडरी वाला ब्लाउज़ पहनें.

Image Credit: istock

कांजीवरम ब्लाउज़

सैल्मन पिंक जैसे पेस्टल कलर की साड़ी के साथ खूबसूरत लेस वर्क या नेट वाला ब्लाउज़ चुनें.

Image Credit: istock

नेट या लेस वर्क ब्लाउज़

यलो या किसी भी ब्राइट कलर की साड़ी पर कर्व बोर्डर वाला ब्लाउज़ सुंदर लगता है.

Image Credit: istock

कर्व बोर्डर ब्लाउज़

अगर आपको लाइट वेट कुछ पहनना है, तो टर्क्वाइज़ ब्लू कलर का ब्लाउज़ चुनें

Image Credit: istock

टर्क्वाइज़ ब्लू ब्लाउज़

ट्रेडिशनल लुक के साथ मोडर्न टच देने के लिए पफ स्लीव वाला ब्लाउज़ अच्छा ओप्शन हो सकता है.

Image Credit: istock

पफ स्लीव ब्लाउज़

साड़ी के साथ बोट नेक ब्लाउज़ एक क्लासी और स्टाइलिश लुक देता है.

Image Credit: istock

बोट नेक ब्लाउज़

फेस्टिवल पर थोड़ा ट्रेंडी लुक के लिए कोल्ड शोल्डर स्टाइल वाला ब्लाउज़ ट्राई कर सकती हैं.

Image Credit: istock

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़

भारी काम वाली साड़ी के साथ एक प्लेन ब्लाउज़, जो किसी खास पैटर्न, जैसे – बैक डीप कट या डोरी वर्क से सजे, चुनें.

Image Credit: istock

प्लेन ब्लाउज़ विथ स्टेटमेंट

तमन्ना भाटिया की ये स्टाइलिश साड़ी और ब्लाउज करें ट्राई, स्टाइल में लगेगा तड़का
Find out More