Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 06,  2025

करवा चौथ पर उंगलियों की रौनक बढ़ाने के लिए ट्राय करे ये  9 अमेरिकन डायमंड रिंग्स

करवा चौथ के लिए यहां 9 अमेरिकन डायमंड स्टडेड रिंग्स के कुछ बेहतरीन और स्टाइलिश डिज़ाइन्स दिए गए हैं, जो लुक में चार चांद लगा देंगे

Image Credit: pinterest

अमेरिकन डायमंड सोलिटेयर डिज़ाइन ट्रेंड में रहता है और हर आउटफिट के साथ जचता है

Image Credit: pinterest

क्लासिक सोलिटेयर रिंग

फ्लावर पैटर्न से सजी अमेरिकन डायमंड रिंग  हाथों को बहुत नाजुक और फेमिनी का फील देगी

Image Credit: pinterest

फ्लोरल पैटर्न रिंग

यह शानदार रिंग होती है, जिसमें कई अमेरिकन डायमंड लगे होते हैं। यह इवेंट के लिए बेस्ट है

Image Credit: pinterest

कोकटेल रिंग

ट्विन हार्ट रिंग, जिसमें अमेरिकन डायमंड जड़े हों, लव सिंबल है और करवा चौथ के लिए खास है 

Image Credit: pinterest

ट्विन हार्ट रिंग

रोज़ के सुनहरे रंग वाली रिंग, जिसमें अमेरिकन डायमंड लगे हों, मोडर्न और अट्रैक्टिव लुक देती है

Image Credit: pinterest

रोज़ गोल्ड प्लेटेड रिंग

अमेरिकन डायमंड और पर्ल के कोम्बिनेशन वाली रिंग एक यूनिक और एलेगेंट लुक देती है 

Image Credit: pinterest

पर्ल ड्रोप के साथ रिंग

अगर उंगली के सही आकार का पता नहीं है, तो एक एडजस्टेबल अमेरिकन डायमंड रिंग बेस्ट है

Image Credit: pinterest

एडजस्टेबल रिंग

इसमें डिफरेंट कलर के अमेरिकन डायमंड होता है, जो इसे और भी कलरफूल और खास बनाता है

Image Credit: pinterest

हाइब्रिड रिंग

सिल्वर की परत वाली अमेरिकन डायमंड रिंग बहुत ही एलिगेंट और सिंपल ओप्शन है 

Image Credit: pinterest

सिल्वर अमेरिकन डायमंड रिंग 

करवा चौथ पर खिल आएगा रूप इन फ्लोरल प्रिंट साड़ी से
Find out More