Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 06,  2025

करवा चौथ पर खिल आएगा रूप इन फ्लोरल प्रिंट साड़ी से

करवा चौथ के लिए फ्लोरल प्रिंट की साड़ियां पहनना एक ग्रस्त ओप्शन है, जो आपको अट्रैक्टिव और ट्रेडिशनल लुक देगा

Image Credit: istock

हल्के रंगों की फ्लोरल प्रिंट साड़ियां चुनें जिनमें डिज़ाइन छोटे हों.

Image Credit: istock

हल्के फ्लोरल प्रिंट

लाल, गुलाबी, पीला, नारंगी, या हरे रंग की साड़ियां पहनें जो सौभाग्य का प्रतीक हैं.

Image Credit: istock

चमकीले और शुभ रंग

हल्की बोर्डर वाली फ्लोरल साड़ियां एक शानदार ओप्शन हो सकती हैं.

Image Credit: istock

बोर्डर वाली साड़ियां

हल्के और आरामदायक फैब्रिक में फ्लोरल प्रिंट साड़ियां चुन सकती हैं.

Image Credit: istock

डिफरेंट फैब्रिक

फ्लोरल साड़ियों के साथ गोल्डन जूलरी अट्रैक्टिव लगेगी.

Image Credit: istock

गोल्डन जूलरी का कोम्बो

मोडर्न लुक के लिए फ्लोरल डिजिटल प्रिंट वाली साड़ियां ट्राई कर सकती हैं.

Image Credit: istock

डिजिटल प्रिंट

अगर आप ग्रीन कलर की साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ गोल्डन जूलरी पहनें.

Image Credit: istock

कलर कोम्बिनेशन

ये साड़ियां आप ट्रेडिशनल त्योहारों के साथ ही खास मौकों पर पहन सकती है.

Image Credit: istock

ट्रेडिशनल और ट्रेंडी

दिवाली पर घर के आंगन में बड़ी आसानी से बन जाएगी ये 10 रंगोली डिज़ाइन
Find out More