Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 06,  2025

दिवाली पर घर के आंगन में बड़ी आसानी से बन जाएगी ये 10 रंगोली डिज़ाइन

यह एक सिंपल और ट्रेडिशनल डिज़ाइन है.

Image Credit: istock

दीया रंगोली

मोर की रंगोली शुभ और अट्रैक्टिव मानी जाती है.

Image Credit: istock

मोर रंगोली

आप गेंदे, गुलाब, चमेली और आम के पत्तों से रंगोली बना सकते हैं.

Image Credit: istock

फूल वाली रंगोली

आप गणेश जी का चेहरा बनाकर उसमें रंग भर सकते हैं.

Image Credit: istock

गणेश जी की रंगोली

यह देखने में सुंदर लगता है और इसे बनाना मुश्किल नहीं होता है.

Image Credit: istock

मंडला रंगोली

आप स्वास्तिक और शुभ-लाभ को अलग-अलग रंगों से सजा सकते हैं.

Image Credit: istock

शुभ-लाभ रंगोली

जो लोग कठिन डिज़ाइन नहीं बनाना चाहते, वे यह रंगोली बना सकते हैं.

Image Credit: istock

ज्योमेट्रिक पैटर्न

यदि आप कुछ नया आजमाना चाहते हैं, तो 3D रंगोली बना सकते हैं.

Image Credit: istock

3D रंगोली

आप दरवाज़े के कोनों या किनारों पर सुंदर रंगोली बना सकते हैं.

Image Credit: istock

बोर्डर या कोना रंगोली

चांद से भी ज्यादा खूबसूरत है ये 10 मेहंदी डिज़ाइन
Find out More