Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 01,  2025

ये 10 यूनिक एनिमल्स जो बदलते है अपनी आंखो का रंग मौसम के अनुसार 

ये सर्दी और गर्मी में अपनी आइज़ का कलर बदल लेते हैं। सर्दी में ब्लू और गर्मी में गोल्डिश दिखाई देती हैं

Image Credit: pinterest

आर्कटिक रीन्डियर

इस डोग की आइज़ नेचुरली कलर बदल सकती हैं। कई बार एक आइ ब्लू और दूसरी ब्राउन भी हो जाती है

Image Credit: pinterest

साइबेरियन हस्की

कैमिलियन सिर्फ बोडी नहीं, बल्कि आइज़ का टोन भी हल्का डार्क कर सकता है। लाइट के हिसाब से कलर शिफ्ट होता है

Image Credit: pinterest

कैमिलियन

ये समुद्री जीव अपनी स्किन के साथ आइज़ की रिंग का कलर भी बदल देता है। मूड और एनर्जी के हिसाब से शेड बदलता है

Image Credit: pinterest

कतला फिश

बारिश और ड्राई सीजन में इसकी आइज़ का ब्राइटनेस बदलती है। कभी डल दिखती है, कभी गोल्डन शाइनी दिखती है

Image Credit: pinterest

 गोल्डन टोड

दिन और रात के हिसाब से इसकी आइज़ की पुतलियों का टोन बदल जाता है। नाइट विज़न के लिए ये नेचुरल एडजस्टमेंट है

Image Credit: pinterest

रेड फ़ोक्स

ओक्टोपस अपनी आइ रिंग का कलर मूड और थ्रेट लेवल पर बदलता है। इससे दूसरों को सिग्नल देता है

Image Credit: pinterest

ओक्टोपस

इस लिज़र्ड की आइज़ दिन में सिल्वरी और रात में कोपरिश दिखाई देती हैं। लाइट के बदलाव से इसका शेड बदल जाता है

Image Credit: pinterest

गेको लिज़र्ड

ये छोटा फ्रोग मौसम और लाइट के हिसाब से आइज़ का शेड बदल लेता है। इससे इसे कैमुफ्लाज में मदद मिलती है

Image Credit: pinterest

पैसिफिक ट्री फ्रोग

पहने ये विंटर स्टाइलिश बूट्स जो हो आपके हर ड्रेस के साथ सूट
Find out More