Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 27,  2025

खूबसूरत बड़ी आंखों से छुपाएं उम्र, आईलाइनर लगाने के इन 8 टिप्स से

बढ़ती उम्र के साथ पलकों की स्किन सोफ्ट और लूस होने लगती है, बड़ी उम्र की आंखों पर आईलाइनर लगाने के लिए यहां 9 इफेक्टिव टिप्स दिए गए हैं:

Image Credit: pinterest

लाइनर लगाने से पहले आंखों के आसपास मोइस्चराइज़ करें और प्राइमर लगाएं, यह झुर्रियों में लाइनर को जमने से रोकेगा.

Image Credit: pinterest

स्किन तैयार करें

काले के बजाय ब्राउन, ग्रे, या गहरे कलर के लाइनर का यूज करें, ये आंखों को नेचुरल दिखाते हैं.

Image Credit: pinterest

सही कलर चुनें

बढ़ती उम्र की आंखों से पानी आने लगता है, इसलिए हमेशा स्मज-प्रूफ और वाटरप्रूफ लाइनर का ही यूज करें

Image Credit: pinterest

वाटरप्रूफ फोर्मूला चुनें

लिक्विड लाइनर के बजाय सोफ्ट पेंसिल या जेल लाइनर यूज करें, ये स्किन पर आसानी से ब्लेंड हो जाते हैं

Image Credit: pinterest

पेंसिल या जेल लाइनर

लोवर वोटरलाइन पर लगाने से बचें, गहरी सेट आंखों के लिए वोटरलाइन पर हल्का लगाने से शेप मिलता है.

Image Credit: pinterest

नीचे की पलक

सिर्फ ऊपरी पलकों पर, क्रीज के मोड़ तक ही लाइनर लगाएं, इससे आंखें बड़ी दिखती हैं.

Image Credit: pinterest

हुड वाली आंखों के लिए

सीधी लाइन की बजाय, लाइन को पेंसिल या ब्रश से हल्का स्मज करें, यह सोफ्ट और मोडर्न लुक देता है.

Image Credit: pinterest

स्मजिंग टेक्निक

स्किन को उंगली से खींचें नहीं, इससे लाइनर टेढ़ा-मेढ़ा हो सकता है, ऊपर देखते हुए लाइनर लगाएं

Image Credit: pinterest

आंखों को खींचकर न लगाएं

लैशेज को कर्ल करें और ऊपर की पलकों पर मस्कारा लगाएं, नीचे की पलकों पर मस्कारा लगाने से बचें

Image Credit: pinterest

मस्कारा का यूज

इन साल न्यू ईयर पर ट्रेंड में है ये 8 वाइन कलर के लिपस्टिक शेड्स
Find out More