Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 29,  2025

करवा चौथ पर मॉडर्न टच के लिए ट्राई करें कैटरीना की ये 9 साड़ियां

यहां कैटरीना की साड़ियों और उनके स्टाइल से इंस्पायर्ड 9 ओप्शन दिए गए है, जिन्हें करवा चौथ पर ट्राय कर सकते हैं

Image Credit: google

कैटरीना ने पहले करवा चौथ पर यह साड़ी पहनी थी, यह बहुत ही ब्यूटीफुल और हल्का-फुल्का ओप्शन है

Image Credit: google

सब्साची का पेस्टल पिंक साड़ी

करवा चौथ पर रेड कलर इम्पोर्टेन्ट होता है। कैटरीना से इंस्पायर्ड होकर यह साड़ी पहन सकती हैं

Image Credit: google

गोटा पट्टी रेड साड़ी

यह सिम्पली स्टाइल लुक उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो ज्यादा भारी वर्क साड़ी नहीं पहनना चाहतीं

Image Credit: google

ओरेंज लहरिया साड़ी

कैटरीना अक्सर फ्लोरल प्रिंट की साड़ियां पहनती हैं। इसे पहनकर मोडर्न और एलिगेंट लुक पा सकती हैं

Image Credit: google

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

अगर सादगी पसंद है, तो प्लेन क्लासी साड़ी और हैवी ब्लाउज पहनें यह स्टन्निंग और अट्रैक्टिव कोम्बिनेशन है

Image Credit: google

प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज

अगर ट्रेडिशनल रंगों से हटकर कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो यह साड़ी बहुत ही रोयल और क्लासी लुक देगा

Image Credit: google

वाइट और गोल्डन साड़ी

हल्के हरे रंग की साड़ी को हल्के मेकअप और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ पहनना एक ब्यूटीफुल ओप्शन है

Image Credit: google

पेस्टल ग्रीन साड़ी

कैटरीना की तरह करवा चौथ पर सैटिन सिल्क साड़ी को स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं

Image Credit: google

सैटिन सिल्क साड़ी

मोडर्न लेकिन ट्रेडिशनल लुक के लिए एम्ब्रोयडर्ड नेट साड़ी चुनें। यह साड़ी अट्रैक्टिव लुक देगी

Image Credit: google

एंब्रोयडर्ड नेट साड़ी

इवेंट में सबकी नज़रें अट्रैक्ट करने के लिए फॉलो करे दिव्यांका के 9 फैशन सीक्रेट्स
Find out More