Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | sep 29,  2025

इवेंट में सबकी नज़रें अट्रैक्ट करने के लिए फॉलो करे दिव्यांका के 9 फैशन सीक्रेट्स

दिव्यांका त्रिपाठी के पार्टी रेडी लुक्स में ये 9 खास बातें शामिल है, जो उन्हें हर इवेंट के लिए ‘पार्टी रेडी’ दिखाते हैं

Image Credit: pinterest

उन्होंने पर्पल कलर के गाउन में भी स्टाइलिश लुक दिखाया है, जो उन्हें बहुत अट्रैक्टिव बनाता है

Image Credit: google

ग्लेमरस गाउन

एंगेजमेंट और मैरिज जैसे खास फंक्शन के लिए उनका गोल्डन और ग्लिटर वाला लुक परफेक्ट है

Image Credit: google

गोल्ड और ग्लिटर आउटफिट

पिंक ब्लेज़र सेट एक यूनिक और कैजुअल लुक देता है जो किसी भी पार्टी के लिए एकदम सही है

Image Credit: instagram

पिंक ब्लेज़र सेट

ब्लैक और व्हाइट स्लिट ड्रेस में दिव्यांका का लुक पार्टी के लिए एकदम ‘पार्टी रेडी’ लगता है

Image Credit: instagram

ब्लैक और व्हाइट स्लिट ड्रेस

इस ड्रेस में वह बिल्कुल एंजेल की तरह दिखती हैं, जो पार्टी के लिए एक बहुत ही बेस्ट ओप्शन है

Image Credit: instagram

रेशम एम्ब्रोयडरी स्कर्ट 

फ्रिल साड़ी पहनकर भी दिव्यांका बहुत ही खूबसूरत लगती हैं, खासकर किसी फ़ैंसी पार्टी में

Image Credit: google

सैटिन फ्रिल साड़ी

उन्होंने शोर्ट प्रिंटेड ड्रेस में स्टाइल किया है, मिनिमल मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ कैरी किया है 

Image Credit: google

पार्टी रेडी ड्रेस

फ्लोरल प्रिंट वाली मिडी ड्रेस, हल्के इयररिंग्स और बूट के साथ एक अट्रैक्टिव पार्टी लुक देती है 

Image Credit: google

फ्लोरल मिडी ड्रेस

ओफिस पार्टी के लिए एक कोलर और बेल्ट वाला ब्लैक जंपसूट भी एक अच्छा ओप्शन हो सकता है

Image Credit: google

काला जंपसूट

महानवमी पर दिखे ट्रेडिशनल, बंगाली साड़ी, घाघरा या सूट डिजाइन से
Find out More