Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | sep 27,  2025

महानवमी पर दिखे ट्रेडिशनल, बंगाली साड़ी, घाघरा या सूट डिजाइन से

महानवमी के पावन अवसर पर बंगाली साड़ी, घाघरा या सूट के ये डिज़ाइन पहनकर आप एक शानदार लुक पा सकती हैं.

Image Credit: pinterest

सफेद रंग की लाल बोर्डर वाली ट्रेडिशनल बंगाली साड़ी ट्रेडिशनल गहनों के साथ पेयर करें.

Image Credit: pinterest

ट्रेडिशनल बंगाली साड़ी

हल्के फैब्रिक से बना फ्लोरल प्रिंट वाला लहंगा चुनें, यह मोडर्न लुक देगा.

Image Credit: pinterest

फ्लोरल लहंगा

एक खूबसूरत चंदेरी सिल्क का सूट महानवमी के लिए एक और शानदार ओप्शन है.

Image Credit: pinterest

चंदेरी सिल्क का सूट

अपनी बंगाली साड़ी के ब्लाउज के साथ एक लंबी, फ्लोई स्कर्ट पहनें.

Image Credit: pinterest

लोन्ग स्कर्ट और क्रोप टोप

अगर आप कुछ अलग चाहती हैं तो साड़ी को पैंट के साथ ड्रेप करें.

Image Credit: pinterest

पैंट-स्टाइल साड़ी

रोयल ब्लू रंग की साड़ी नवमी पर बोल्ड और एलेगेंट लुक देगी.

Image Credit: pinterest

रोयल ब्लू साड़ी

अगर आप दिन भर के कम्फर्टेबल रहना चाहती है तो कोटन सूट बेहतरीन रहेगा.

Image Credit: pinterest

लाइटवेट कोटन सूट

इंडो-वेस्टर्न ड्रेस इस त्यौहार के लिए एक अनोखा और ट्रेंडी ओप्शन होगा.

Image Credit: pinterest

कस्टमाइज़्ड इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

ऑफिस में दिखेंगी सबसे अलग इन डिजाइनर अनारकली सूट से
Find out More