Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | sep 27,  2025

ऑफिस में दिखेंगी सबसे अलग इन डिजाइनर अनारकली सूट से

त्योहारों पर ओफिस में अट्रैक्टिव और स्टाइलिश दिखने के लिए आप इन 8 डिज़ाइनर अनारकली सूट को चुन सकती हैं:

Image Credit: pinterest

सूती जैकेट के साथ अनारकली सूट एक प्रोफेशनल लुक देता है.

Image Credit: pinterest

जैकेट के साथ अनारकली सूट

पेस्टल कलर का चिकनकारी अनारकली सूट ओफिस में क्लासी लुक देता है.

Image Credit: pinterest

चिकनकारी अनारकली

स्ट्राइप्स वाला मल्टीकलर सूट त्योहारों में एक ताज़ा एहसास देगा.

Image Credit: pinterest

मल्टीकलर स्ट्राइप सूट

मस्टर्ड कलर का अनारकली सूट ग्रीन दुपट्टे के साथ त्योहारों के लिए परफेक्ट है.

Image Credit: pinterest

मस्टर्ड कलर अनारकली

डिज़ाइनर पीच कलर के एक्सक्लूसिव गाउन के साथ आप बेहद खूबसूरत लग सकती हैं.

Image Credit: pinterest

पीच कलर अनारकली

रफल फ्लेयर अनारकली गाउन में आप अलग और स्टाइलिश दिखेंगी.

Image Credit: pinterest

रफल फ्लेयर अनारकली

प्रिंटेड कोटन अनारकली सूट, हल्के और आरामदायक फैब्रिक में, ओफिस के लिए परफेक्ट है.

Image Credit: pinterest

प्रिंटेड अनारकली

हल्के रंग के अनारकली सूट आपको एक सोबर और स्टाइलिश लुक देगा.

Image Credit: pinterest

एम्ब्रोयडर्ड जोर्जेट अनारकली

अपने लुक को पूरा करने के लिए हल्के मेकअप और मिनिमल एक्सेसरीज़ चुनें.

Image Credit: pinterest

कुछ टिप्स

फेस्टिवल पर ग्रीन लुक के लिए ट्राई करें ये ब्लाउज और ज्वेलरी डिज़ाइन
Find out More