Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | sep 27,  2025

फेस्टिवल पर ग्रीन लुक के लिए ट्राई करें ये ब्लाउज और ज्वेलरी डिज़ाइन

नवरात्रि में अपनी हरी साड़ी के साथ शानदार लुक के लिए आप इन 8 स्टाइलिश ब्लाउज और ज्वेलरी डिज़ाइन को आज़मा सकती हैं:

Image Credit: pinterest

एक लाल रंग का सिल्क ब्लाउज के साथ ट्रेडिशनल गोल्ड टेंपल ज्वेलरी पहनें.

Image Credit: pinterest

सिल्क ग्रीन जरी बोर्डर साड़ी

साड़ी के बेस कलर से मैच करता हुआ ब्लाउज और पर्ल ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं.

Image Credit: pinterest

फ्लोरल प्रिंट ग्रीन साड़ी

लाल रंग के कोन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ कुंदन स्टोन की ज्वेलरी पहनें

Image Credit: pinterest

मेहंदी ग्रीन साड़ी

इसे लाल या गुलाबी सिल्क ब्लाउज के साथ पहनें, लंबे इयररिंग्स एक एलेगेंट लुक देंगे

Image Credit: pinterest

हैवी जरी वर्क ग्रीन साड़ी

वेलवेट कंट्रास्ट कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ डायमंड या पर्ल स्टड इयररिंग्स पहनें.

Image Credit: pinterest

ग्रीन नेट एंब्रोयडरी साड़ी

इस साड़ी के साथ पहनने के लिए ब्लाउज पर पफ्ड स्लीव्स बनवाएं, मैचिंग ग्रीन स्टोन के गहने पहनें.

Image Credit: pinterest

ओल-ओवर ग्रीन साड़ी

इसके साथ प्लेन ब्लाउज पहनना सबसे अच्छा रहेगा, साथ ही झुमके और चूड़ियां आपका लुक पूरा करेगी.

Image Credit: pinterest

बूटी प्रिंट जरी साड़ी

इस साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज और स्टेटमेंट इयररिंग परफेक्ट है.

Image Credit: pinterest

शिमरी ग्रीन साड़ी

गरबा नाइट्स में सबकी पसंद बन रहे है रूपाली गांगुली के ये 10 लहंगे
Find out More