Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 09,  2025

घर की खूबसूरती के साथ  क्रैकर्स का प्रदूषण भी कम करे ये 9 पौधे 

पटाखों के धुएं से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए घर में ये 9 पौधे जरूर लगाएं

Image Credit: pinterest

यह हवा से फोर्मेल्डिहाइडऔर बेंजीन जैसी गैसों को हटाता है और घर की हवा को क्लीन रखता है

Image Credit: istock

स्नेक प्लांट

यह हवा से कार्बन डाइओक्साइड और जहरीली गैसों को सोखकर घर में फ्रेश ओक्सीजन बनाता है

Image Credit: istock

मनी प्लांट

एलोवेरा स्किन के लिए अच्छा साथ में यह हवा से फोर्मेल्डिहाइड और बेंजीन को भी हटाता है

Image Credit: istock

एलोवेरा

यह प्लांट हवा में मौजूद टोक्सिन्स को सोखने में एबल है और कमरे की मोइस्चर भी बैलेंस रखता है

Image Credit: istock

बोस्टन फर्न

यह प्लांट हवा से ज़ाइलीन और टोल्यूनि हटाकर एनवायरनमेंट को ठंडा और साफ रखता है

Image Credit: istock

एरिका पाम

यह हवा से कार्बन मोनोओक्साइड और फोर्मेल्डिहाइड हटाकर इनडोर एयर क्वालिटी अच्छा बनाता है

Image Credit: istock

रबर प्लांट

इंग्लिश इवी प्लांट हवा में मौजूद फंगस, धूल और प्रदूषकों को कम करने में बेहद असरदार है

Image Credit: istock

इंग्लिश इवी

यह कम रोशनी में भी बढ़ता है और हवा से प्रदूषक तत्वों को हटाकर घर को हेल्दी रखता है

Image Credit: istock

चाइनीज एवरग्रीन

यह प्लांट  हवा से टोक्सिन्स को हटाता है और घर में ओक्सीजन का लेवल बढ़ाने में मदद करता है

Image Credit: istock

ड्रेकेना रिफ्लेक्सा

एक रात पहले करें ये स्क्रब और पाएं चांद सा निखार करवा चौथ की रात!
Find out More