Image Credit: istock

by Roopali Sharma | OCT 24,  2025

विंटर वेकेशन पर जाने से पहले जरूर जानें ये 9 स्मार्ट पैकिंग आइडियाज

विंटर सीज़न में ट्रेवल करते टाइम इन 9 स्मार्ट पैकिंग हैक्स का जरूर यूस करे

Image Credit: istock

कपड़ों को मोड़ने के बजाय रोल करें। इससे जगह बचती है और सिलवटें कम पड़ती हैं

Image Credit: istock

कपड़ों के  रोल

पैकिंग क्यूब्स से सामान को ओर्गनाइज़ करें ताकि चीजें आसानी से मिल सकें और ओर्गनाइज़्ड रहें

Image Credit: istock

पैकिंग क्यूब्स

कोट, जैकेट और बूट जैसे भारी कपड़े पहनकर ट्रेवल करें ताकि वे बैग में जगह न घेरें

Image Credit: istock

भारी कपड़े पहने 

अपने कैरी-ओन बैग में दवाइयां, जरूरी टोयलेटरीज़, जोड़ी कपड़े और इलेक्ट्रोनिक सामान रखें

Image Credit: istock

कैरी-ओन बैग

एक कोम्पैक्ट किट में सभी टोयलेटरीज़ जैसे टूथब्रश, टूथपेस्ट, शैम्पू और स्किनकेयर प्रोडक्ट रखें

Image Credit: istock

टोयलेटरीज़ किट

भारी बोतलें ले जाने से बचें।ट्रेवल के लिए तैयार, दोबारा भरने योग्य छोटी बोतलें यूस करें

Image Credit: istock

ट्रेवल-साइज़ बोतलें

ऐसे एक्सेसरीज़ चुनें जो कई तरह से काम आ सकें, जैसे कि स्कार्फ़ जो कंबल का भी काम करे

Image Credit: istock

ड्यूल पर्पस सामान 

एक वाटरप्रूफ बैग या कवर का यूस करने से चीजें बारिश और अन्य तरल से सैफ रहेंगी

Image Credit: istock

वाटरप्रूफ बैग

अगर जूते गंदे हो जाते हैं, तो उनको शोवर कैप से ढक दें, ताकि गंदगी सामानों में न लगे

Image Credit: istock

क्लीन शूज़

विंटर फेस्टिवल  के लेने हो मजे तो जरूर बनाये इन 9 जगहों का ट्रिप
Find out More