Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 18,  2025

दिवाली पर परफेक्ट रंगोली बनाने के लिए अपनाएं ये 9 खास टिप्स

दिवाली पर रंगोली बनाने के लिए  9 आसान टिप्स को फोलो कर सकते है 

Image Credit: pinterest

रंगोली बनाने से पहले फर्श को अच्छी तरह साफ और सूखा लें, रंगोली की जगह को रेडी कर ले

Image Credit: pinterest

प्रिपेयर स्पेस 

रंगोली में कलरफुल रंगों से भरने से पहले चाक या पेंसिल से पैटर्न का हल्का आउटलाइन बना लें

Image Credit: pinterest

हल्का आउटलाइन

लार्ज पैटर्न बनाने के बजाय, छोटे-छोटे डिजाइन से शुरू करके बाहर की ओर जाएं, बैलेंस बना रहेगा

Image Credit: pinterest

स्मोल शेप

रंगोली का सेंटर पोइन्ट बनाएं और फिर उससे बाहर पैटर्न को दोहराएं ताकि दोनों तरफ सैम साइज बने

Image Credit: pinterest

सेंटर पोइन्ट  

गुलाबी, हरे और पीले जैसे कलर यूस करें। रंग भरने के लिए उंगलियों का उपयोग कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

कलर 

हल्दी, चुकंदर जूस, या पालक जैसे कलर का यूस करें। फ्लावर का यूस भी कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

नेचुरल सामान 

चूड़ियों, बोतलों के ढक्कन, चम्मच या कंघी जैसी चीजों का यूस करके परफेक्ट डिजाइन बनाएं

Image Credit: pinterest

घर का सामान 

आजकल बाजार में आसानी से मिल जाने वाली रंगोली की डिजाइन की खांचों का भी यूस कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

बनी-बनाई चीजें

अपनी रंगोली के बीच में या चारों ओर मिट्टी के दियों को रखकर उसे और अट्रैक्टिव बना सकते हैं

Image Credit: pinterest

दीयों से सजाएं

दिवाली से पहले अपनाएं ये 9 शुभ उपाय, खुलेंगे खुशियों के रास्ते
Find out More