Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 22,  2025

बर्तन धोने में रखें इन बातों का ख्याल, वरना रूखे होंगे हाथ

ठंड में बर्तन धोते समय हाथों को ठंड से बचाने और उन्हें सेफ रखने के लिए आप ये 9 टिप्स अपना सकते हैं, जिससे काम आसान हो जाएगा और हाथ भी नरम बने रहेंगे:

Image Credit: pinterest

बर्तन धोने के लिए गुनगुने या गर्म पानी का यूज करें, इससे चिकनाई को आसानी से साफ करता है और हाथों को भी गर्माहट देता है

Image Credit: pinterest

गर्म पानी का यूज करें

बर्तन धोने से पहले अपने हाथों को आपस में रगड़कर या कुछ देर गर्म पानी के नीचे रखकर गर्म कर लें

Image Credit: pinterest

हाथों को पहले से गर्म करें

अपने हाथों को पानी और ठंड से बचाने के लिए क्वालिटी वाले रबर या सिलिकोन के दस्ताने पहनें, हाथ गर्म और सूखे रहेंगे

Image Credit: pinterest

वोटरप्रूफ दस्ताने पहनें

बर्तन बहुत ज़्यादा है, तो बीच-बीच में छोटे ब्रेक लें और अपने हाथों को सुखाकर उन्हें थोड़ा आराम दें

Image Credit: pinterest

छोटे-छोटे ब्रेक लें

बर्तन धोने के बाद, हाथों को अच्छी तरह सुखाएं और मोइस्चराइज़र या लोशन लगाएं , स्किन को रूखा होने से बचाता है

Image Credit: pinterest

मोइस्चराइज़र का यूज करें

केमिकल वाले साबुन के बजाय क्रीम-बेस्ड डिशवोश लिक्विड का यूज करें, जो स्किन के नेचुरल तेलों को नहीं हटाते हैं

Image Credit: pinterest

सौम्य डिशो वोश लिक्विड चुनें

जिद्दी दाग-धब्बे दूर करने के लिए, बर्तनों को बेकिंग सोडा और पानी में भिगोएं, सफाई आसान होगी और कम टाइम पानी में हाथ डालने पड़ेंगे

Image Credit: pinterest

बेकिंग सोडा का यूज करें

काम खत्म करने के बाद, हाथों को हवा में सूखने देने के बजाय तुरंत साफ टोवल से पोंछकर सुखा लें

Image Credit: pinterest

टोवल से हाथ सुखाएं

रात को सोने से पहले गुनगुने तेल से हाथों की मालिश करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और हाथ नरम बने रहते हैं

Image Credit: pinterest

हाथों की मालिश करें

मुश्किल चैलेंज को किया पार, फिर बनी फातिमा बॉश मिस यूनिवर्स
Find out More