Image Credit: Instagram

by Roopali Sharma | NOV 22,  2025

मुश्किल चैलेंज को किया पार, फिर बनी फातिमा बॉश  मिस यूनिवर्स

मिस यूनिवर्स 2025 का ताज जीतने वाली फातिमा बोश की चैंलेंजस से भरी रही, आइये जानते है उनके बारे में कुछ खास बातें:

Image Credit: Instagram

फातिमा बोश का जन्म मेक्सिको के ताबास्को के टीपा में हुआ, मेक्सिको सिटी में यूनिवर्सिडाड इबेरोअमेरिकाना से फैशन डिजाइन में डिग्री हासिल की

Image Credit: Instagram

लाइफ और एजुकेशन

बचपन में, डिस्लेक्सियाऔर अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसओर्डर का पता चला था, लेकिन वे इससे डरी नहीं बल्कि सामना किया

Image Credit: Instagram

हेल्थ चैलेंज

पेजेंट करियर की शुरुआत फ्लोर ताबास्को का टाइटल जीतकर की, मिस यूनिवर्स मेक्सिको का टाइटल जीतकर हिस्ट्री बनाने में सफल रहीं

Image Credit: Instagram

पेजेंट की शुरुआत

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान, उन्हें प्रोग्राम में अपमानजनक टिप्पणी का सामना करना पड़ा, उन्होंने वोकआउट कर दिया

Image Credit: Instagram

कंट्रोवर्सी और वोकआउट

कंट्रोवर्सी के बाद भी वह स्टेज पर डटी रहीं, हार नहीं मानी और होने टैलेंट, कोन्फिडेंस से सभी को इम्प्रेस्ड किया

Image Credit: Instagram

कमबैक किया

एक फैशन डिजाइनर के रूप में, वह फैशन की मुखर एडवोकेट हैं, और मानती हैं कि फैशन एम्पथी और चेंज की आवाज़ हो सकता है

Image Credit: Instagram

फैशन की एडवोकेसी

वह एनिमल्स को सपोर्ट करती हैं और कैंसर से जूझ रहे बच्चों के लिए काम करती हैं, वह ताबास्को के ओन्कोलोजी अस्पताल से जुड़ी है

Image Credit: Instagram

सोशल सर्विस

21 नवंबर 2025 को थाईलैंड में ग्रांड सेरेमनी में, दुनिया भर के कंटेस्टेंट को पीछे छोड़कर मिस यूनिवर्स 2025 का ताज हासिल किया

Image Credit: Instagram

हिस्टोरिकल जीत

अपनी जीत के बाद, फातिमा ने मैसेज में कहा, “अपनी ओथेंटिसिटी की पावर में भरोसा करें, सपने मायने रखते हैं, दिल मायने रखता है

Image Credit: Instagram

इंस्पायरिंग मैसेज

आप भी ले वजन कम करने के लिए, इन एक्ट्रेस के वेलनेस रूटीन टिप्स
Find out More