Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 08,  2025

करवा चौथ पर सिंपल साड़ी में भी ग्लैमरस बनाते है ये 9 स्टाइल्स ब्लाउज़

करवा चौथ के लिए यहां 9 ट्रेंडी ब्लाउज डिज़ाइन बताये है, जो आपको रोयल और स्टाइलिश लुक देते हैं

Image Credit: pinterest

करवा चौथ की साड़ी के साथ यह ब्लाउज़ स्टाइलिश लुक देगा। यह कंधों में ग्लैमरस टच देता है

Image Credit: pinterest

होल्टर नेक ब्लाउज़

बोट नेक ब्लाउज़ करवा चौथ पर रोयल और सोफिस्टिकेटेड लुक देता है। पूजा के लिए परफेक्ट है

Image Credit: pinterest

बोट नेक ब्लाउज़

ये डिज़ाइन करवा चौथ पर ज्वेलरी और मंगलसूत्र को खास बनाते हैं और गले की सुंदरता को बढ़ाते हैं

Image Credit: pinterest

स्वीटहार्ट नेकलाइन

करवा चौथ की शाम के लिए यह ब्लाउज़ ट्रेंडी और ग्लैमरस ओप्शन है, जो लुक को स्टाइलिश बनाता है

Image Credit: pinterest

ओफ-शोल्डर ब्लाउज़

लंबे फिगर लेडीज़ के लिए करवा चौथ पर यह बोल्ड और स्टाइलिश चोइस है, जो यूनिक टच लाता है

Image Credit: pinterest

बैकलेस ब्लाउज़

यह करवा चौथ पर गले को लंबा दिखाता है और चेहरे व कोलरबोन को सेंटर ओफ अट्रैक्शन बनाता है 

Image Credit: pinterest

डीप नेकलाइन ब्लाउज़

सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ एम्ब्रोयडरी ब्लाउज़ करवा चौथ पर रिच और ट्रेडिशनल लुक देता है

Image Credit: pinterest

एम्ब्रोयडरी वाले ब्लाउज़

प्लेन या एम्ब्रोयडरी फुल स्लीव्स ब्लाउज़ करवा चौथ पर एक एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देता है

Image Credit: pinterest

फुल स्लीव्स ब्लाउज़

ट्यूल या शीयर फैब्रिक की स्लीव्स करवा चौथ लुक को मोडर्न और फैशनेबल बना देती हैं

Image Credit: pinterest

ट्यूल या शीयर स्लीव्स

करवा चौथ की पूजा लुक के लिए परफेक्ट हैं ये 9 टसर सिल्क साडियां
Find out More