Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 07,  2025

करवा चौथ की पूजा लुक के लिए परफेक्ट हैं ये 9 टसर सिल्क साडियां

यहां करवा चौथ पर पहनने के लिए 9 टसर सिल्क साड़ी डिज़ाइन बताये गए है

Image Credit: pinterest

सिंपल रेड टसर सिल्क साड़ी के साथ गोल्ड चौकर सेट और हल्का मेकअप क्लासिक लुक देगा

Image Credit: pinterest

प्लेन रेड टसर सिल्क साड़ी

लाल या मैरून टसर सिल्क साड़ी के साथगोल्डन ज्वेलरी लुक को और भी शानदार बना देगी

Image Credit: pinterest

एम्ब्रोयडरी टसर साड़ी

प्लेन टसर साड़ी पर किसी और रंग के सिल्क के पैच लगवाकर उसे एक ट्रेंडी लुक दे सकती हैं

Image Credit: pinterest

सिल्क पैच वर्क टसर साड़ी

ट्रेडिशनल रंगोली डिज़ाइन टसर सिल्क साड़ी पहनना शुभ है और गोल्ड ज्वेलरी पहन सकती हैं

Image Credit: pinterest

रंगोली प्रिंट टसर साड़ी

दो कलर कोम्बिनेशन में टसर साड़ी करवा चौथ के लिए शुभ हैं और लुक में चार चांद लगाती हैं

Image Credit: pinterest

डबल शेड टसर सिल्क

प्लेन टसर साड़ी में यूनिक कलर चौड़ा या पतला बोर्डर करवा चौथ के लिए अट्रैक्टिव लुक देता है

Image Credit: pinterest

बोर्डर टसर साड़ी

करवा चौथ के खास मौके के लिए, सोने या चांदी के धागों की ज़री वर्क टसर साड़ी पहन सकती हैं

Image Credit: pinterest

ज़री वर्क टसर साड़ी

दो अलग-अलग प्रकार की सिल्क साडियां करवा चौथ के लिए बहुत अट्रैक्टिव और ट्रेडिशनल ओप्शन है

Image Credit: pinterest

मिक्सड सिल्क टसर साड़ी

ज़्यादा महंगी सिल्क नहीं पहनना हैं, तो सेमी-सिल्क टसर साड़ी बेस्ट ओप्शन है जिसमें असली सिल्क टेक्सचर है

Image Credit: pinterest

सेमी-सिल्क टसर साड़ी

करवा चौथ पर उंगलियों की रौनक बढ़ाने के लिए ट्राय करे ये  9 अमेरिकन डायमंड रिंग्स
Find out More