Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 03,  2025

नकली कुंदन ज्वैलरी खरीदने से बचने के लिए ध्यान रखें ये 9 बातें

असली कुंदन ज्वैलरी कीमती स्टोन से बनती है, यह भारी होती है। नकली ज्वैलरी हल्की होती है

Image Credit: pinterest

चेक वेट

असली कुंदन ज्वैलरी बैक इनेमल वर्क या साफ फिनिशिंग होती है। नकली ज्वैलरी में काम नहीं होता

Image Credit: pinterest

लुक बैक 

कुंदन ज्वैलरी मेटल पर चुंबक का असर नहीं होता। चुंबक खींचता है, तो ज्वैलरी नकली है

Image Credit: pinterest

मैगनेट टेस्ट

असली कुंदन ज्वैलरी पत्थर छूने पर ठंडे लगते हैं, वे नेचुरल जेमस्टोन या हाई क्वालिटी कांच होते हैं

Image Credit: pinterest

फील टच

असली कुंदन शाइन अलग और गहरी होती है, जबकि नकली कुंदन शाइन चटक और हल्की होती है

Image Credit: pinterest

कलर और शाइन

नकली कुंदन ज्वैलरी कुछ समय बाद काली या हरी हो जाती है, असली कुंदन ऐसा नहीं होता

Image Credit: pinterest

कलर चेंज टेस्ट

असली कुंदन ज्वैलरी, जो सोने से बनी होती है, उस पर ओथेंटिसिटी  मार्क (होलमार्क) लगे होते हैं

Image Credit: pinterest

होलमार्क देखें

कम कीमत कुंदन ज्वैलरी दे तो सावधान रहें। असली कुंदन में लागत लगती है, उसकी कीमत ज्यादा होती है

Image Credit: pinterest

कीमत पर ध्यान दें

ज्वैलरी को किसी सर्टिफाइड ज्वैलर को दिखाएं। वे आसानी से असली और नकली का पता लगा सकते हैं

Image Credit: pinterest

एक्सपर्ट एडवाइस 

फेस्टिव लुक ग्लैमरस बनाने वाले है विद्या बालन के 9 साड़ी ब्लाउज कोम्बिनेशन
Find out More