Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 02,  2025

फेस्टिव लुक ग्लैमरस बनाने वाले है विद्या बालन के 9 साड़ी ब्लाउज कोम्बिनेशन

विद्या बालन से इंस्पायर्ड इस फेस्टिव सीजन के लिए ये 9 साड़ी-ब्लाउज कोम्बिनेशन्स बेस्ट रहेंगे  

Image Credit: google

डार्क कलर कांजीवरम सिल्क साड़ी के साथ ब्राइट कलर कंट्रास्ट ब्लाउज पहनें लुक को अट्रैक्टिव बनाएगा

Image Credit: google

कांजीवरम साड़ी

टिशू या सिल्क बनारसी साड़ी के साथ प्लेन सिल्क या कोटन ब्लाउज का कोम्बिनेशन एलिगेंट लगता है

Image Credit: google

बनारसी सिल्क साड़ी

सिल्क कोटन साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज पहनें जिसमें ज़री का काम किया हो, यह फेस्टिव लुक देगा

Image Credit: google

सिल्क कोटन साड़ी

विद्या बालन कोटन साड़ियों में दिखती है, फेस्टिवल में कोटन साड़ी और एम्ब्रोयडरी ब्लाउज परफेक्ट लुक देगा

Image Credit: google

कोटन साड़ी

सिंपल हैंडलूम कोटन साड़ी स्टाइलिश बोट नेक ब्लाउज के साथ मोडर्न लुक दे सकती हैं

Image Credit: google

हैंडलूम कोटन साड़ी

किसी भी प्रिंट वाली सिल्क साड़ी को उसके बेस रंग के प्लेन सिल्क ब्लाउज के साथ टीमअप करें

Image Credit: google

प्रिंटेज सिल्क साड़ी

ओर्गेंज़ा फ्लोई साड़ी के साथ मैचिंग या कंट्रास्ट में फुल स्लीव ब्लाउज से परफेक्ट फेस्टिव लुक मिलेगा

Image Credit: google

ओर्गेंज़ा साड़ी

हल्की पैठणी साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला ब्लाउज पहनकर सिंपल लेकिन रिच लुक पा सकती हैं

Image Credit: google

सिंपल पैठणी

रो सिल्क साड़ी के साथ बिल्कुल कंट्रास्ट रंग का ब्लाउज पहनें, यह बोल्ड और ट्रेंडी लुक देगा

Image Credit: google

रो सिल्क साड़ी

रात को नेचर का जादू दिखाते है ये 10 जंगल
Find out More