Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 16,  2025

मिलावटी हल्दी पहचानने के 9 तरीके, नहीं तो खरीद नहीं पाएंगे प्योर हल्दी 

हल्दी में मिलावट की चेक करने के 9 आसान तरीके यहां बताये गए हैं, जिन्हें घर पर ट्राय कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

थोड़ी सी हल्दी लेकर हथेली पर 15-20 सेकंड तक रगड़ें। प्योर हल्दी स्किन से चिपकती है

Image Credit: pinterest

हथेली पर रगड़ें

प्योर हल्दी डीप गोल्डन-येल्लो कलर होता है, चिकनी होती है। मिलावटी हल्दी कलर हल्का होता है

Image Credit: pinterest

कलर और टेक्सचर

पानी में हल्दी घोलने के बाद, सरफेस पर कोई ओयली परत दिखाई दे, तो मिलावट हो सकता है

Image Credit: pinterest

वाटर लेयर टेस्ट

पानी में हल्दी घोलने के बाद, गिलास के नीचे बैठी सेडीमेंट देखें। प्योर हल्दी सेडीमेंट एक जैसी होगी

Image Credit: pinterest

सेडीमेंट टेस्ट

हल्दी पानी में घोलकर उसमें थोड़ा सा साबुन मिलाएं। कलर में ज़्यादा बदलाव मिलावट बताता है

Image Credit: pinterest

साबुन का टेस्ट

आयोडीन घोल की हल्दी में बूंदे डालें। यदि कलर नीला-काला हो जाए, तो इसमें स्टार्च मिला हुआ है

Image Credit: pinterest

आयोडीन टेस्ट

हल्दी पाउडर को लाइट में ध्यान से देखें। अगर इसमें असामान्य चमक दिखे है, तो मिलावट हो सकती है

Image Credit: pinterest

चमक टेस्ट

सफेद कपड़े पर हल्दी पाउडर रगड़ें। प्योर हल्दी पीला दाग छोड़ेगी मिलावटी हल्दी का दाग आसानी से धुल जाएगा

Image Credit: pinterest

कपड़े पर रगड़ें

हल्दी को सूंघें। प्योर हल्दी में मिट्टी जैसी और तीखी स्मेल होती है, मिलावटी हल्दी में स्मेल नहीं होती

Image Credit: pinterest

स्मेल टेस्ट

धनतेरस की रात बहुत ही जरुरी है अपने घरो में इन 13 दीपो को जलाना
Find out More