Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 15,  2025

आलिया के लाइफ हैक से सीखे स्किन केयर का सही रूटीन

आलिया भट्ट की सुबह की स्किनकेयर रूटीन उनकी हेल्दी और ग्लोइंग स्किन का राज है, यहां उनके 9 आसान स्टेप्स दिए गए हैं:

Image Credit: pinterest

आलिया सुबह की शुरुआत चेहरा धोकर करती हैं, जिससे रात भर की गंदगी साफ हो जाता है, लेकिन स्किन की नमी बनी रहती है

Image Credit: pinterest

क्लींजिंग

क्लींजिंग के बाद, वह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने और स्किन टोन को इवन करने के लिए स्किन मसाजर का यूज करती हैं

Image Credit: pinterest

स्किन मसाजर

वह अल्कोहल-फ्री टोनिंग मिस्ट का यूज करती हैं, यह त्वचा को हाइड्रेशन देता है और प्रोडक्ट्स के लिए तैयार करता है

Image Credit: pinterest

हाइड्रेटिंग टोनिंग मिस्ट

आंखों के नीचे की सूजन और काले घेरों को कम करने के लिए वह आई क्रीम लगाती हैं

Image Credit: pinterest

अंडर आई क्रीम

अगला स्टेप नियासिनमाइड सीरम है, जो फाइन लाइन्स, पोलुशन से बचाने और स्किन सेल्स को बनाने में मदद करता है

Image Credit: pinterest

नियासिनमाइड

वह पफनेस और डार्क स्पोट्स को कम करने के लिए कैफीन सोल्यूशन ड्रोप्स लगाती हैं

Image Credit: pinterest

कैफीन सोल्यूशन ड्रोप्स

सीरम अब्ज़ोर्ब होने के बाद, वह सेरामाइड्स मोइस्चराइज़र लगाती हैं, ताकि नमी लोक हो सके

Image Credit: pinterest

लाइटवेट मोइस्चराइज़र

वह ब्रोड-स्पेक्ट्रम SPF 50 सनस्क्रीन जनरस्ली लगाती हैं ताकि यूवी डैमेज से पूरी सुरक्षा मिल सके

Image Credit: pinterest

सनस्क्रीन

लास्ट में, वह होठों को सोफ्ट और हाइड्रेटेड रखने के लिए पेप्टाइड-बेस्ड लिप बाम लगाती हैं

Image Credit: pinterest

लिप बाम

विंटर वेडिंग फंक्शन के लिए ट्रेंड में है ये लेटेस्ट वेलवेट शॉल
Find out More