Image Credit: istockphoto

by Roopali Sharma | jul  25,  2025

हर रंग में छुपा है एक शाही एहसास

कुछ खास रंग ऐसे होते हैं जो साड़ी पहनने पर एकदम रोयल और एलीगेंट लुक देते हैं ऐसे रंग पारंपरिक, शाही और क्लासिक माने जाते हैं 

Image Credit: istockphoto

हम आपको रोयल लुक देने वाली 10 शानदार साड़ी के रंगों के बारे में बता रहे है 

Image Credit: istockphoto

शाही राजघरानों का पसंदीदा रंग, सिल्क या बनारसी साड़ी में बहुत रोयल दिखता है

Image Credit: istockphoto

रोयल ब्लू

गहराई और गरिमा का प्रतीक, शादी और फेस्टिव मौकों पर परफेक्ट है

Image Credit: google

मरून

एलीगेंस और रिचनेस दोनों देता है,गोल्डन बोर्डर के साथ बेहद खूबसूरत दिखता है

Image Credit: google

एमराल्ड ग्रीन

क्लासी और मिस्ट्री से भरा रंग, शाम के फंक्शंस के लिए बेहतरीन है

Image Credit: google

वाइन

सटल लेकिन बहुत रोयल,खासकर ज़री या कांजीवरम साड़ी में शानदार लगता है

Image Credit: google

नेवी ब्लू

रोयल्टी और पावर का रंग, यह रंग साड़ियों में रोयल और यूनिक फील देता है

Image Credit: google

गहरा बैंगनी

पारंपरिक रोयल लुक के लिए बेस्ट, रेड, ग्रीन या ब्लू के साथ कोम्बिनेशन में और भी रिच लुक देता है

Image Credit: google

गोल्डन

हमेशा से रोयल और ब्राइडल लुक का हिस्सा रहा है, खासकर सिल्क और बनारसी साड़ियों में

Image Credit: google

रेड

एथनिक और रोयल दोनों का बेहतरीन मेल, गोल्डन वर्क के साथ बहुत रिच दिखता है

Image Credit: istockphoto

मस्टर्ड येलो

मोडर्न रोयल लुक के लिए ट्रेंडी और ग्रेसफुल, मिनिमल जूलरी के साथ बेहद शालीन लुक देता है

Image Credit: google

सिल्वर ग्रे

इन रंगों की साड़िया ज़री, सिल्क, बनारसी, कांजीवरम, चंदेरी या ओर्गेंजा फैब्रिक में पहनें और ट्रेडिशनल जूलरी से मैच करें — रोयल लुक पक्का

Image Credit: google

स्टाइलिंग टिप

तीज और राखी के लिए 10 सबसे पॉपुलर मेहंदी डिजाइन
Find out More