Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jul  17,  2025

शादी के बाद पहली तीज के लिए 15 शानदार मेहंदी डिज़ाइन

दोनों हाथों में पूरी तरह से भरी हुई, पारंपरिक और शुभ चिन्हों (डोली, कलश, शहनाई आदि) सहित मेहंदी लगाएं।

Image Credit: Pinterest

फुल हैंड ट्रेडिशनल डिज़ाइन

हथेली और हाथ के पिछले हिस्से पर सुंदर मोर और उसके पंखों का पैटर्न बनाएं; तीज का यह प्रतीक अनिवार्य है।

Image Credit: Pinterest

मोर मोटिफ़ डिज़ाइन

हथेली पर कमल और अन्य फूलों के 3D इफेक्ट के साथ बारीक पैटर्न अपनाएं जो बेहद फोटोजेनिक दिखें।

Image Credit: Pinterest

कमल व 3D फ्लोरल डिज़ाइन

हथेली के मध्य में मंडला या गोल टिक्की, चारों ओर बेल-पत्तियों और बारीक जालियों के साथ।

Image Credit: Pinterest

मंडला और गोल टिक्की डिज़ाइन

दूल्हे का नाम या इनीशियल सुंदर आकृति में छुपाकर बनाएं।

Image Credit: Pinterest

नाम/इनीशियल के साथ डिज़ाइन

हाथ के पिछला हिस्सा बारीक फूल-पत्तियों व जालीनुमा पैटर्न से सजाएं।

Image Credit: Pinterest

बैक हैंड फ्लोरल और जाली

अंगुलियों से कलाई तक लंबी बेलें और लेयर्ड फूलों का स्टाइल रखें।

Image Credit: Pinterest

अरेबिक टच बेल पैटर्न

राजस्थानी शैली की दुल्हन, हाथी-घोड़ा या पालकी वाले मोटिफ्स शामिल करें।

Image Credit: Pinterest

पारंपरिक राजस्थानी डिजाइन

हथेली पर दुल्हन-दूल्हा, सिंदूर दान, तीजनी या तीज से जुड़ी कोई आकृति बनवाएं।

Image Credit: Pinterest

ब्राइडल इमेज वाली मेहंदी

सिर्फ अंगुलियों, रिस्ट या हथेली के कोने में पतली बेलें और छोटे फूल बनाएं।

Image Credit: Pinterest

आधुनिक मिनिमलिस्ट डिज़ाइन

पैरों के पंजों से टखनों तक जालीनुमा और फूलों से भरी, किसी सुंदर मोटिफ के साथ।

Image Credit: Pinterest

पैरों की भरी हुई मेहंदी

कंगन, अंगूठी, पायल जैसे गहनों के पैटर्न की प्रेरणा से मेहंदी लगाएं।

Image Credit: Pinterest

ज्वेलरी इंस्पायर्ड मेहंदी

शुभता के लिए हाथों में डोली, कलश व मंगल प्रतीकों को शामिल करें।

Image Credit: Pinterest

डोली या कलश वाला डिज़ाइन

अगर हल्का पैटर्न पसंद हो तो सिर्फ अंगुलियों पर छोटा-सा, सिंपल बेल पैटर्न चुनें।

Image Credit: Pinterest

सिंपल बेल और फिंगर टिप

गहरे व हल्के रंग की शेडिंग, और ब्लैक मेहंदी का कॉम्बिनेशन ट्राई करें, जिससे डिज़ाइन उभरी रहे और जल्दी रंग भी चढ़े।

Image Credit: Pinterest

शेडेड और ब्लैक मेहंदी कॉम्बो

मेहंदी को सूखने दें, जबरन न छुड़ाएं। नींबू-शक्कर का घोल लगाने से रंग गहरा आता है। हाथ-पैर धोने से पहले मेहंदी में सरसों का तेल रगड़ लें।

Image Credit: Pinterest

टिप्स

राखी पर इस बार रचाएं ये 15 मॉर्डन डिजाइन
Find out More