Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 10,  2025

विंटर वेकेशन में दोस्तों के साथ ले मजा इन पॉपुलर डेस्टिनेशन का

फूलों के घास के मैदान है, सर्दियों में सफेद वंडरलैंड है, यह स्कीइंग और केबल कार के लिए वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन है

Image Credit: pinterest

गुलमर्ग के सफेद फूल

बर्फ से ढके पहाड़ मनाली को स्वर्ग बनाते हैं, जनवरी में भारी बर्फबारी होती है, मौज-मस्ती के लिए बेहतरीन जगह है

Image Credit: pinterest

मनाली की बर्फबारी

औली इंडिया में स्कीइंग के लिए पोपुलर है, जहां बर्फ से ढकी ढलानें और नंदा देवी के सीन दिखाई देते हैं

Image Credit: pinterest

औली में स्कीइंग

सुरम्य पहाड़ी और कालका-शिमला टोय ट्रेन इसे  आसान और क्लासिक विंटर वेकेशन बनाती है

Image Credit: pinterest

शिमला की पहाड़ियां

सर्दियों में नमक का रेगिस्तान देखने के लिए एकदम परफेक्ट है, रण उत्सव में ऊंट सफारी को इंजोय कर सकते है

Image Credit: pinterest

कच्छ का रण

यदि आप बर्फ के बजाय धूप और समुद्र तट पसंद करते हैं, तो गोवा आइडियल है, यहां का मौसम सुहावना होता है

Image Credit: pinterest

गोवा के समुद्र

गोल्डन सिटी के नाम से मशहूर है, रेगिस्तानी सफारी के लिए जानते है, सर्दियों में घूमने के लिए आइडियल है

Image Credit: pinterest

जैसलमेर की हवेलियां

शांत पार्वती घाटी में कसोल ट्रैकिंग, कैंपिंग और कंफर्टबल कैफे कल्चर है जो दोस्तों में पोपुलर है

Image Credit: pinterest

कसोल की ट्रैकिंग

धुंध भरी पहाड़ियों और झरनें सुंदरता देते है, जो सिटी लाइफ की हलचल से दूर कम्फर्टेबल है

Image Credit: pinterest

मुन्नार के चाय बागान

यह पैराग्लाइडिंग राजधानी है, रोमांचक हवाई यात्रा पोपुलर हैं और गेस्टहाउस भी क्लासिक हैं

Image Credit: pinterest

बीर-बिलिंग की पैराग्लाइडिंग

क्यों होने वाले दूल्हा-दुल्हन करवा रहे ये फेशियल ट्रीटमेंट?
Find out More