Image Credit: instagram

by Roopali Sharma | OCT 14,  2025

क्या सचमुच बिग बॉस 19 का विनर हो गया है डिक्लेयर!

पूर्व बिग बोस विजेता गौहर खान ने ‘बिग बोस 19’ के इस कंटेस्टेंट की तारीफ की है और उन्हें ‘थिंकर विनर’ बताया है.

Image Credit: instagram

गौरव ने हाल ही में एक टास्क हारने के बावजूद लोगों का दिल जीत लिया.

Image Credit: instagram

गौरव खन्ना की प्रशंसा

उन्होंने टीम के लिए गौरव की अटूट वफादारी की सराहना की.

Image Credit: instagram

लोयल्टी

गौरव ने अभिषेक और अशनूर को शांत रहने के लिए कहा, जिससे उनका शांत व्यवहार सामने आया.

Image Credit: instagram

शांत स्वभाव

गौहर ने गौरव के बिहेवियर को ‘थिंकर’ बताते हुए कहा कि यह विनर की क्वालिटी है.

Image Credit: instagram

विनर की क्वालिटी

परेशानी में भी अपनी टीम को शांत करने की गौरव की एबिलिटी को बताया.

Image Credit: instagram

लीडरशिप

रियेक्ट करने के बजाय, उन्होंने सोच-समझकर सिचुएशन को संभाला.

Image Credit: instagram

सोच-समझकर डिसीजन लेना

गौहर खान जैसी फोर्मर विनर से गौरव को बेस्ट ओपिनियन मिला है.

Image Credit: instagram

लास्ट ओपिनियन

टास्क हारने के बावजूद, उनमें किसी तरह का घमंड नहीं था.

Image Credit: instagram

घमंड से दूर रहना

दिवाली में पहले इस द्वार से आती है लक्ष्मी, सबसे पहले करें इस दिशा की सफाई
Find out More